Monday, 17 September 2018

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना

प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना पहेले यह योजना इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना के तौर पर जानी जाती थी| इस योजना के तहत जो भी महिला गर्भवती है या फिर स्तनपान करवाती है उसे बेनिफिट दिया जाता है| इस योजना को साल 2010 में launch की गयी थी| इस योजना के तहत जो भी महिला गर्भवती हो या स्तनपान करवाती हो उसे 6000 रुपये की सहायता प्राप्त होती है|
इस योजना को वीमेन एंड चाइल्ड मिनिस्ट्री ने 2010 में लाया गया था| इस योजना के तहत को भी महिला जिसकी उम्र 19 साल या उससे ज्यादा उन्हें 2 बच्चो तक लाभ प्राप्त होता है|

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में Detail जानकारी

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उदयेश गर्भवती महिलाओ को प्रसूति के दौरान होने वाली अशक्तियो और उणपो की पूर्ति के लिए और उनकी सेहत में सुधार के लिए वित्तीय सहाय प्रदान की जाएगी|
एक रिपोर्ट के अनुसार गर्भवती महिला को तिन किश्तों में सहाय प्रदान की जाती है|
पहेली किश्त जब आप आंगनवाडी केंद्र से अपनी Pragnancy रजिस्टर करवाते हो तब मिलता है| पहेली किश्त में आपको 1000 प्रदान किये जाएंगे|
दूसरी किश्त तब मिलती है जब वह डिलीवरी के पहेले गर्भवती होने के 6 महीने बाद लेबोरेटरी में जांच करवाए जाती है तबआपको प्रदान की जाती है|  दूसरी किश्त में आपको 2000 रुपये प्रदान किये जाते है|
तीसरी किश्त आपको प्रसूति के बाद प्रदान की जाती है पर वह आपको तब प्रदान की जाएगी जब आपके बच्चे को पहेली टीकाकरण (जैसे की BCG, OPV, DPT, Hepatitis B) के बाद ही प्राप्त होगा|

प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के Objectives

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को बहुत से लाभ मिलेंगे पर उसमे से कुछ बेहद जरुरी लाभ भी प्राप्त करवाए जाएगे|
इस योजना कुछ मुख्य उदयेश आपको यहाँ दिए गए है जैसे की,
1. जो भी महिलाए मजदूरी या फिर कही नौकरी करती है उनको उन दिनों छुट्टियां लेनी पडती है जिस वजह से उन्हें उतनी मजदूरी नहीं मिल पाती तो उस वक़्त उन्हें यह लाभ प्राप्त होगा तो वह अपना ख्याल भी रख पाएगी और पोषणक्षम खाना भी प्राप्त होगा जिससे वह स्वस्थ बच्चा पैदा होगा|
2. इस लाभ की वजह मा और बच्चे दोनों को पोषण प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके|
ध्यान रखे – जो भी महिलाए राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्रो में दैनिक रोजगार प्राप्त है वह महिलाए प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर पाएगी|
अब आपको यहाँ से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए कैसे आवेदन करे उसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी|

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए कैसे Apply करे?

जानिए कैसे प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए कैसे Apply करे (6000 रुपये गर्भावस्था सहायता योजना – आवेदन कैसे करे)?
आपको प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए तिन फॉर्म भरने होगे Form 1-A, Form 1-B, Form 1-C.
पहेले, आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर आंगनवाडी केंद्र से संपर्क करे वहा पे आपका पंजीकरण भी किया जाएगा| और इतना ही नहीं वहा पे आपको Form 1-A भरना होगा|
और यह पहेला पंजीकरण फॉर्म आप आँगनवाडी या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करवा सकते है|
ऐसे ही दूसरी और तीसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए समयानुसार Form 1-B और Form 1-C भरना होगा|
गर्भवती महिला योजना फॉर्म Online भी डाउनलोड कर सकते हो

No comments: