Wednesday, 22 August 2018

Indian Administrative Service

– Indian Administrative    Service
--------------------------------------------------
प्रत्येक वर्ष Union Public Service Commission पूरे भारत में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। यह तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है जैसे-आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि। IAS Exam भारत में सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है|

IAS Eligibility Criteria –

1 : आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
2 : शैक्षणिक योग्यता: आवेदक, केंद्रीय, राज्य या डीम्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की हो।
3 : Age Limit: आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम 32 वर्ष की उम्र से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4 : परीक्षा में प्रयासों की संख्या: ओपन श्रेणी 6 प्रयास, ओबीसी श्रेणी के लिए9 प्रयासों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए कोई सीमा नहीं है।
चयन प्रक्रिया – (Selection Process)

IAS Selection process :-

1. प्रारंभिक परीक्षण (Preliminary Test)
(i) सामान्य अध्ययन पेपर I प्रश्न-100 अंक-200
(ii) सामान्य अध्ययन पेपर II प्रश्न-80 अंक-200
2. मुख्य लिखित परीक्षा(Mains Written Exam) प्रश्न-नौ Subject की लिखित परीक्षा अंक-1750
3. साक्षात्कार(Interview) : अंक-275 – कुल 2425 अंक।

IAS Exam Preparation
:-

आईएएस परीक्षा में सफलता हेतु एक अच्छी रणनीति के साथ अच्छी तैयारी की भी आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए आवेदक को कुछ निम्न बाते जानने की आवश्यकता है जो निम्न है:

आत्म विश्वास:– IAS की तैयारी हेतु आवेदक का आपका आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण होता है,
अतः आत्म विश्वास कभी भी कम नहीं होने दें।

सब्जेक्ट मटेरियल या पाठ्यक्रम:–

किसी भी परीक्षा की तैयारी हेतु उसके पाठ्यक्रम को जानना आवश्यक होता है। अतः यह जानने की कोशिश करे कि आप की परीक्षा का सिलेबस
तैयारी के लिए आवश्यक समय :–

आईएएस की तैयारी के लिए साधारणतः 2 से 3 वर्ष का समय लेना चाहिए। इतने समय में अक्सर तैयारी हो जाती है।

अन्य साधनों से तैयारी: – आईएएस की तैयारी के लिए हमें इंटरनेट, न्यूज़ पेपर, टीवी न्यूज़ आदि से मदद मिल सकती हैं ।

No comments: