Saturday 18 August 2018

General_Awareness : 10 Questions in Hindi With Explanation


✅ #General_Awareness : 10 Questions in Hindi With Explanation
=================
1. हाल ही में ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

- ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति के रूप में एमर्सन मनांगाग्वा को नियुक्त किया गया है| एर्मसन 24 नवम्बर 2017 को ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति बने थे| एमर्सन ज़िम्बाब्वे के तीसरे राष्ट्रपति हैं, इससे पूर्व एमर्सन ज़िम्बाब्वे में विभिन्न कैबिनेट पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है| एमर्सन को जिम्बाब्वे में लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए आवाज़ उठाने हेतु जाना जाता है|

2. हाल ही में भारत के किस आयोग द्वारा ‘मूवहैक’ शुरू किया गया है?

- भारत के नीति आयोग द्वारा ‘मूवहैक’ शुरू किया गया है| यह देश में गतिशीलता से संबंधित समस्याओं के लिए अभिनव, गतिशील और मापनीय समाधान लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है| मूव हैक दुनिया का पहला मंच है, जिसने सार्वजनिक परिवहन, निजी परिवहन, सड़क सुरक्षा, बहुआयामी कनेक्टिविटी और शून्य उत्सर्जन वाहनों जैसी नई आयु परिवहन प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है|

3. हाल ही में किस राज्य में बायोफ्यूल नीति (जैव ईंधन नीति) लागू की गई है?

- राजस्थान में बायोफ्यूल नीति (जैव ईंधन नीति) लागू की गई है| राजस्थान बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है| इस नीति को लागू करने का उद्देश्य आने वाले दशक के दौरान देश के ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों में जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना तथा जैव ईंधन बनाने की अग्रिम तकनीकों के आवेदन को प्रोत्साहित करना है|

4. हाल ही में किस देश द्वारा पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह लॉन्च किया गया है?

- चीन द्वारा पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह गाओफेन-11 लांच किया गया है| यह उपग्रह चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना में मदद करेगा| यह लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 282वां मिशन है|

5. हाल ही में भारत के किस शहर में मच्छरमार एक्सप्रेस सेवा शुरू की गई है?

- भारत के दिल्ली शहर में मच्छरमार एक्सप्रेस सेवा शुरू की गई है| इसमें रेल पटरियों के आस-पास कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा| यह मच्छरमार एक्सप्रेस सेवा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है|

6. ‘ऐप्पल इंक’ क्या है?

- ‘ऐप्पल इंक’ एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उत्पादों का डिजाईन और विनिर्माण करता है|  ऐप्पल  मैकिन्टौश, आईपॉड और आईफ़ोन जैसे हार्डवेयर उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है| ऐप्पल की शुरुआत 1976 में स्टीव जॉब्स ने की गई थी| शुरुआत में इसे मैक कंप्यूटरर्स के लिए जाना जाता था| हाल ही में आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ऐप्पल विश्व की पहली ट्रिलियन डॉलर (लगभग 68.5 करोड़ रुपये) की कंपनी बन गई है|

7. हाल ही में ‘फ़ील्ड्स पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

- ‘फील्ड्स पुरस्कार’ से भारतीय गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को सम्मानित किया गया है| यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के सबसे उदीयमान गणितज्ञ को दिया जाता है| यह पुरस्कार गणित के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से समान माना जाता है| यह पुरस्कार प्रत्येक 4 वर्ष में एक बार दिया जाता है|

8. ‘नासा’ ने एल्टिक्स सुपर कंप्यूटर केसी कब विकसित किया था?

- ‘नासा’ ने एल्टिक्स सुपर कंप्यूटर केसी 4 अगस्त 2004 में विकसित किया गया था| इस कंप्यूटर का नाम अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया था|

9. अमेरिका ने फिनिक्स मार्स लैंडर नामक अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण कब किया गया था?

- अमेरिका ने फिनिक्स मार्स लैंडर नामक अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 4 अगस्त 2007 में किया गया था| इस अंतरिक्ष यान का कार्य मंगल ग्रह की खोज करना था|

10. ब्रिटिश रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना कब की गई थी?

- ब्रिटिश रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना 4 अगस्त 1870 में की गई थी| जून 1851 में सोल्फरिनो युद्ध समाप्त होने के बाद स्विस नागरिक हेनरी डूनंट युद्ध क्षेत्र से गुजर रहे थे। घायलों की हालत देखकर उसे बहुत धक्का लगा। 15 हजार शव और जख्मी युद्ध के मैदान पर पड़े थे। बहुत सारे घायलों ने मेडिकल सहायता पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हेनरी भागकर पास ही के एक गांव में पहुंचे। उन्होंने गांव की महिलाओं को एकजुट किया। इनकी मदद से उन्होंने घायलों की सेवा की। इसके बाद हेनरी ने सरकार को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि यदि राष्ट्र के आधार पर भेदभाव किए बिना युद्ध के मैदान में घायलों के उपचार के लिए एक संस्था की स्थापना की जाए, तो लोगों की जान बचाई जा सकती है। उनके समर्थन में 14 देश आए और 1864 में जिनेवा में एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रेडक्रॉस संधि को अपनाया। आज यह संस्था दुनियाभर में काम कर रही है|

#PostID : 3818🎂
🔥 #Burning_Issue_Of_The_Day

✅ NPCI launches #UPI 2.0 with overdraft facility
===================
▪️National Payments Corporation of India (NPCI) has launched UPI 2.0, an upgraded and renwed version of Unified Payments Interface (UPI) by adding four new features to make it attractive and safer for users. These new features will allow users to link their overdraft account to UPI, creation of one-time mandates and pre-authorisation of transactions for payment at later date and checking the invoice sent by merchant prior to making payment.

✔️ Unified Payments Interface (UPI)

▪️UPI is payments system that allows multiple bank accounts belonging to any participating bank to be controlled via single mobile app. It was launched by NPCI in April 2016 to allows easy, quick and hassle free money transfer between any two parties. The UPI app merges a number of banking features, facilitating seamless and secure fund transfer and merchant payments at single platform. It also allows Peer to Peer collection request.

▪️UPI is a payment system much like existing NEFT, RTGS, IMPS etc. but it is far more sophisticated and standardized across banks. Technically, UPI is standard set of APIs (Application programming interface). UPI allows us to pay directly from bank account to different merchants without putting details of card details, net banking, IFSC code, wallet password etc. Since, it is standardized across banks, transaction through is hassle free. The transactions which can be done using UPI include Merchant payments, remittances, bill payments and so on.

✔️ Four additional services in UPI 2.0 are

▪️Overdraft facility: It will allow users to link their overdraft (OD) account to UPI. Earlier, only current accounts and savings accounts were able to linked with UPI. It will help UPI customers have instant transaction through an additional digital channel with access to OD account.

▪️One Time Mandate: It allows users to schedule payments. It also allows pre-authorisation of transaction in which amount will be deducted on date for which has been scheduled. Join Best Telegram DailyGkZone It can be used in cases where money is to be transferred later while commitment has been made now.

▪️Invoice in The Inbox: It allows users to get invoices sent by merchants in their inbox, which will help them to view and verify credentials. With this, users can view and verify credentials of merchant even before making payment and ensure their authenticity.

▪️Signed Intent and QR: This feature will allow users to check credentials of merchants via Quick Response (QR) code. It will enable to check whether merchant is UPI verified or not.

✔️ National Payments Corporation of India (NPCI)

▪️NPCI is the umbrella organisation for all retail payments system in India. It is being promoted the Reserve Bank of India. It was founded in 2008 as a not-for-profit organisation registered under section 25 of the Companies Act, 2013. It has successfully played pioneering role in development of a domestic card payment network called RuPay, reducing the dependency on international card schemes.
[18/08, 7:49 AM] kranita379: *देश और दुनिया की चर्चित खबरें~एक नजर*

*18 अगस्त,2018 शनिवार*

अमिट स्मृतियां छोड़ पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी, दत्तक पुत्री नमिता ने दी मुखाग्नि

केरल में बाढ़ से तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत, 2 लाख से ज्यादा बेघर

केरल में बाढ़ और भूस्खलन से बिगड़ रहे हालात, जायजा लेने जाएंगे पीएम

रतलाम: मां से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर बेटी से दुष्कर्म की धमकी
निजी आइटीआइ के निर्धारित कोर्स पर नहीं लगेगा जीएसटी

बीएमसी ने दे दी बकरीद पर हाईकोर्ट के कमरों में कुर्बानी की इजाजत, मांगा जवाब

IIT-गांधीनगर का खुलासा, 20 साल में तीन गुना बढ़ा आग का खतरा, वजह भी बताई
बेघरों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक- कोर्ट की सीमाएं हैं तो शासन की जिम्मेदारी सरकार की है
छत्तीसगढ़ में बारिश से रेल यातायात प्रभावित, कई जगह पटरियां बहीं; कई ट्रेनें रद

एक नए अध्ययन में पाया गया है कि बंदगोभी और ब्रोकली जैसी सब्जियों के सेवन से आंत को दुरुस्त रखा जा सकता है। इससे कोलोन कैंसर से बचाव हो सकता है

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पर #CBI की छापेमारी

धोखाधड़ी में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रैस सुरवीन चावला को नहीं मिली अग्रिम जमानत, अगली सुनवाई 24 को

जौहरी बाजार में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में आग, पांच शोरुम जलकर राख

स्वीडन: इंटरव्यू लेने वाले ने युवती से जबरन हाथ मिलाना चाहा, कंपनी पर लगा तीन लाख रु. जुर्माना

मौसम विभाग ने जारी की 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

गुजरात: गोधरा में बाढ़ का खतरा, निचले इलाकों में भरा पानी

मोहम्मद शमी को मिली कोर्ट से बड़ी राहत, हसीन जहां के हर्जाने का दावा हुआ खारिज

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने गए स्वामी अग्निवेश पर हुआ हमला, कहा-गद्दार को पीटो

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आज संयुक्त अरब अमीरात के एशिया कप के 2018 चरण की मेजबानी के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.’

असेंबली में एकतरफा जीत के बाद इमरान देश के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया और वह अब शनिवार को शपथ लेंगे

हरियाणा के गुरुग्राम में एक एनआरआई की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने बेटे को स्कूल से लेने जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय युवक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
[18/08, 7:49 AM] kranita379: _*CURRENT AFFAIRS*_
👇👍👍16-17AUG👍👇
       _*SUCCESS MANTRA*_
पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज जिन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है - *रमेश पोवार*

रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूकता बनाने के लिए इतने रेलवे स्टेशनों पर 'डिजिटल स्क्रीन' लॉन्च किया – *22*

इस भारतीय क्रन्तिकारी के नाम पर दुनियाभर में 37 सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा – *स्वामी विवेकानंद*

वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पांच लाख रुपये की 'ऋतु बीमा' योजना लॉन्च की है – *तेलंगाना*

वह देश जहां मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी – *ब्राज़ील*

भारत के इस शहर में देश के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ – *मुंबई*

वह देश जिसमें राजमार्ग निर्माण हेतु भारत ने 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि जारी की है – *नेपाल*

वह देश जिससे परमाणु संधि समाप्त किये जाने के बाद अमेरिका ने एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की है – *ईरान*

वह कम्पनी जिसके साथ आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए समझौता किया गया – *फ़ोनपे*

वह डैम जिसे बनाये जाने में भारत द्वारा अफगानिस्तान की मदद का पाकिस्तान ने विरोध किया – *शहतूत डैम*

इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल का अध्यक्ष बनाया गया – *नंदूला रघुराम*

वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों से नाम वापिस लिया – *लिएंडर पेस*

ट्रंप ने सीआईए के इस पूर्व प्रमुख की सुरक्षा मंजूरी रद्द की - *जॉन ब्रेनन*

सूडान की वह नदी जिसमें बच्चों से भरी एक नाव पलटने पर 22 बच्चों की मौत हो गई – *नील नदी*

वह देश जिसने हाल ही में विदेशियों द्वारा उनके देश में घर खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाया है –
*न्यूज़ीलैंड*
👍👍👍👍👍
[18/08, 7:49 AM] kranita379: *_डेली का डोज 18 August 2018_*
👇👇👇👇👇👇👇👇
_1.रेल मंत्रालय ने 15 अगस्त 2018 को भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूकता बनाने के लिए कितने रेलवे स्टेशनों पर 'डिजिटल स्क्रीन' लॉन्च किया?_
A.25
B.30
C.35
D.22

_Explanation: रेल मंत्रालय ने 15 अगस्त 2018 को भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूकता बनाने के लिए 22 रेलवे स्टेशनों पर 'डिजिटल स्क्रीन' लॉन्च किया._
_2.स्वामी विवेकानंद के नाम पर दुनियाभर में कितने सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा?_
A.25
B.37
C.40
D.45

_Explanation:स्वामी विवेकानंद के नाम पर दुनियाभर में 37 सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने चीन में भारत के राजदूत गौतम बम्बावाले के साथ मिलकर इस केंद्र के नये नाम की पट्टिका का अनावरण किया._
_3.किस पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?_
A.रमेश पोवार
B.हरभजन सिंह
C.कुलदीप यादव
D.इनमें से कोई नहीं
_Explanation: पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 14 अगस्त 2018 को पोवार के नाम की पुष्टि की._
_4.निम्नलिखित में से किस देश में मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी?_
A.रूस
B.नेपाल
C.चीन
D.ब्राजील

_Explanation: ब्राजील में मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी._
_5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत बीमाधारकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मिलेंगे?_
A.बिहार
B.राजस्थान
C.तेलंगाना✔
D.इनमें से कोई नहीं
_6.भारत के किस शहर में भारत के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ?_
A.दिल्ली
B.बेंगलुरु
C.जयपुर
D.मुंबई

_Explanation: मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर में 15 अगस्त 2018 को देश के पहले पेंगुइन का जन्म हुआ._
_7.भारत ने किस देश में राजमार्ग निर्माण हेतु 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि जारी की है?_
A.अफगानिस्तान
B.नेपाल
C.बांग्लादेश
D.म्यांमार

_Explanation: भारत ने नेपाल में राजमार्ग निर्माण हेतु 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि जारी की है._
_8.आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया गया है?_
A.पेटीएम
B.फ्रीचार्ज
C.फोनपे
D.ईमनी

_Explanation: आसानी और जल्दी से अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग का भुगतान करने के लिए आईआरसीटीसी ने फोनपे से समझौता किया है._
_9.किस देश से परमाणु संधि समाप्त किये जाने के बाद अमेरिका ने एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की है?_
A.रूस
B.भारत
C.ईरान
D.पाकिस्तान

_Explanation: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान के साथ अपने संबंधों में सुधार हेतु ईरान एक्शन ग्रुप (आईएजी) की स्थापना करने की घोषणा की._
_10.भारत द्वारा अफगानिस्तान में किस डैम को बनाये जाने में सहायता प्रदान करने की घोषणा का पाकिस्तान ने विरोध किया है?_
A.शहतूत डैम
B.काबुल डैम
C साबिर डैम
D अफगान डैम
_Explanation: भारत द्वारा अफगानिस्तान में शहतूत डैम को बनाये जाने में सहायता प्रदान करने की घोषणा का पाकिस्तान ने विरोध किया है._
_11.चंद्रमा के अंधेरे हिस्से का पता लगाने के लिये किस देश ने एक नये लूनर रोवर का अनावरण किया हैं?_
A. चीन
B. भारत
C.अमेरिका
D.जापान
_Explanation:-चीन ने एक नया लूनर रोवर का अनावरण किया है। जिससे चीन चंद्रमा के अंधेरे हिस्से का पता लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन जायेगा।_
_12.17 August 2018 को नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम का स्थान कौन सा हैं?_
A. 87
B.95
C.96
D.97
_Explanation:- भारत एक स्थान की छलांग लगाकर 96 वें स्थान पर पहुंच गया हैं। फीफा द्वारा 'एलो"नामक एक नई रैंकिंग प्रणाली लागू करने के बाद भारत की रैंकिंग में सुधार आया हैं।वहीं इस रैंकिंग में फ्रांस पहले स्थान पर है_
_13. निम्नलिखित कथनों को सावधानी पूर्वक पढें_
_1.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय board (SEBI) ने निवेशकों को ऋण के आधार पर निजी placement जारी करने में कई बोलियों करने और जमा कर्ताधर्ताओं को सुविधा के रुप में कार्य करने की अनुमति दी।_
_2.यह electronic पुस्तक मंच पर प्रतिभूतियों को जारी करने की प्रक्रिया को आसान करेगा।_
_3.सेबी ने ओपन बोली- प्रक्रिया के साथ electronic बुक platform (EBP)पर बंद बोली लगाने की भी अनुमति दी हैं_
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2
C. केवल 2 और 3
D. केवल 1 और 3
E. सभी कथन सही हैं✔

No comments: