Friday, 24 August 2018

रसायन विज्ञान

रसायन विज्ञान 19

1. प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है ?-आइसोप्रीन का

2. फूड प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होता है ?-बेन्जोइक अम्ल

3. नेचुरल फॉर्म में रबड़ किस रूप में होता है ?-लेटेक्स

4. अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव पड़ता है ?-लीवर पर

5. विश्व में खनन किया जाने वाला अधिकांश कोयला होता है ?-बिटुमिनस

6. मोटरकारों के धुओं में कैंसर उतपन्न करने वाली गैस होती है ?-कार्बन मोनो ऑक्साइड

7. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है ?- कार्बन मोनो ऑक्साइड

8. कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?-कार्बन मोनो ऑक्साइड

9. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है ?- कार्बन मोनो ऑक्साइड

10.मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO2 गैस कम होती है, वह है ?- प्रकाश-संश्लेषण

11 प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ?-कार्बन डाइऑक्साइड

12. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं ?-कार्बन डाइऑक्साइड

13. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है ?-कार्बोनिक अम्ल

14. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है ?-CO2

15. न्यूट्रिनो के खोजकर्ता हैं ?-पाउली

16. मेसॉन के खोजकर्ता हैं ?-युकावा

17. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है ?-8

18. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है ,इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते है -6

19. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी ?-4

20 रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?- जीवाश्म की आयु

रसायन विज्ञान 20


रसायन विज्ञान 20

1. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों से किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है ?-गामा किरणों की

2. हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है ?- इट्रियम

3. समभारिक में किसकी संख्या समान समान होती है ?-न्यूक्लियन

4. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है ?- मिथेन

5. प्रथम विश्वयुद्ध में किस एक का रासायनिक आयुध के रूप उपयोग किया गया था ?-मस्टर्ड गैस

6. जल में विलेय है ?-इथाइल एल्कोहॉल

7. शराब में उपस्थित रहता है ?-इथाइल एल्कोहॉल

8. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा ?-तिहाई

9. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है उसका अणु भार होगा ?- 28

10.किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?- दुगना

11. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?-संभव न हो

12. रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपनी सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ?-फ्लोरीन

13. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ?- ग्राह्म

14. रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना ?-सक्रियण ऊर्जा

15. पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?-झाग वाला

16. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह ?-तैरता हुआ जलने लगेगा

17. आजकल सड़क की रौशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं , इन लैम्पों में किसका उपयोग करते हैं ?- सोडियम

18. शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ?-निष्क्रिय तत्व

19. लोहे का शुद्धतम रूप है ?-पिटवा लोहा

20. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?-निकेल

No comments: