करेंट अफेयर्स : 01-15 अगस्त
प्रश्नः भारत के दूसरे चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-2’, जो कि भारत का प्रथम मून लैंडिंग मिशन होगा, के लैंडर को क्या नाम दिया गया है??
(a) चंद्रभा
(b) हिंदमून
(c) विक्रम
(d) चंद्रसार
उत्तर: c
(इसरो के प्रथम अध्यक्ष विक्रम साराभाई की 99वें जन्म दिवस के अवसर पर भारत का प्रथम मून लैंडिंग मिशन को विक्रम नाम दिया गया हैजो कि वर्ष 2019 में प्रक्षेपित किया जाएगा।)
प्रश्नः श्री सोमनाथ चटर्जी जिनका हाल में देहांत हो गया, किस कार्यावधि तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे?
(a) वर्ष 1999 से 2002
(b) वर्ष 1991 से 1996
(c) वर्ष 2004 से 2009
(d) वर्ष 1996 से 2001
उत्तरः c
प्रश्नः रेल मंत्री के तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में किस रेलवे स्टेशन को ए1 श्रेणी में सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है?
(a) तिरूपति
(b) फुलेरा
(c) वारंगल
(d) जोधपुर
उत्तरः d
प्रश्नः शहरी विकास मंत्रालय के प्रथम इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018 में देश के किस शहर को क्रमशः सर्वोच्च व निम्नतम रैंकिंग प्राप्त हुई है?
(a) हैदराबाद व इलाहाबाद
(b) कोच्चि व मुजफ्फरपुर
(c) पुणे व पटना
(d) नवी मुंबई व लखनऊ
उत्तरः c
प्रश्नः स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत प्रथम परियोजना के रूप में पूर्वोत्तर सर्किट के विकास हेतु कांगला किला एवं खोंगजोम स्थलों को शामिल किया गया है। ये दोनों स्थल कहां स्थित हैं?
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
उत्तरः a
प्रश्नः संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए भारत में एकमात्र केंद्र (Laboratory for the Conservation of Endangered Species: LaCONES) का उद्घाटन 12 अगस्त, 2018 को कहा किया गया?
(a) कांजीरंगा में
(b) हैदराबाद में
(c) देहरादून में
(d) अन्नामलई पहाड़ी
उत्तरः b
(केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री हर्षवर्धन ने हैदराबाद स्थित सीएसआईआर केंद्र में लैकोनेस नामक इस केंद्र का उद्घाटन किया)
प्रश्नः देश में दो नए अंतरिक्ष अनुसंधान प्रौद्योगिकी केंद्र कहां स्थापित किए जाएंगे?
(a) जम्मू एवं त्रिपुरा में
(b) चंडीगढ़ एवं पुरी में
(c) ग्वालियर एवं असम में
(d) रांची एवं लखनऊ में
उत्तरः a
प्रश्नः विश्व गज दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 11 अगस्त
(b) 12 अगस्त
(c) 13 अगस्त
(d) 14 अगस्त
उत्तरः b
प्रश्नः चार दिवसीय गज महोत्सव का आयोजन कब हुआ?
(a) 10-13 अगस्त, 2018
(b) 11-14 अगस्त, 2018
(c) 9-12 अगस्त, 2018
(d) 12-15 अगस्त, 2018
उत्तरः d
प्रश्नः कौन सी राज्य सरकार अपराधियों को पकड़ने के लिए ‘ऑटोमेटेड मल्टी मॉड्यूल बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम’ (Automated Multi-modal Biometric Identification System:AMBIS) विकसित कर रही है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः c
प्रश्नः किस शहर में 12 अगस्त, 2018 को खलिस्तान के समर्थन में 2000 सिखों ने रैली निकाली?
(a) न्यूयार्क
(b) ओटावा
(c) केनबरा
(d) लंदन
उत्तरः d
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य में 14 अगस्त, 2018 को शहीद सम्मान दिवस मनाया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तरः d
प्रश्नः वी.एस.नयपॉल, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किन पुस्तकों की रचना की?
1- अ हाउस फॉर मिस्टर विश्वास
2- द आर्गुमेंटेटिव इंडियन
3- इन अ फ्री स्टेट
4- अ बेंड इन द रिवर
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तरः c
(द आर्गुमेंटेटिव इंडियन के लेखक अमर्त्य सेन हैं।)
प्रश्नः 12 अगस्त, 2018 को निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक की 99वां जन्म दिवस मनाया गया?
(a) विक्रम साराभाई
(b) एम.जीके. मेनन
(c) सतीष धवन
(d) जगदीश चंद्र बसु
उत्तरः a
प्रश्नः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में प्रथम चरण में तीन जगहों पर वाटर एयरोड्रोम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये तीन जगह कौन से हैं?
1- चिल्का झील
2- सरदार सरोवर बांध
3- मेट्टूर बांध
4- साबरमती नदी
(a) 1, 2 व 3
(b) 1, 2 व 4
(c) 2, 3 व 4
(d) 1, 3 व 4
उत्तरः b
प्रश्नः ‘छड़ी मुबारक’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जगन्नाथ यात्रा, पुरी
(b) कैलाश मानसरोवर यात्रा
(c) वैष्णो देवी यात्रा
(d) अमरनाथ गुफा यात्रा
उत्तरः d
प्रश्नः केरल के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ से राहत हेतु दक्षिण नौसैनिक कमांड ने कौन सा ऑपरेशन चलाया?
(a) ऑपरेशन राहत
(b) ऑपरेशन इंसानीयत
(c) ऑपरेशन मानवीयता
(d) ऑपरेशन मदद
उत्तरः d
प्रश्नः भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच संयुक्त रूप से जारी होने वाली डाक टिकट पर किनका चित्र है?
(a) नेल्सन मंडेला एवं महात्मा गांधी
(b) दीनदयाल उपाध्याय एवं ऑलिवर रेगिनॉर्ड टेम्बो
(c) ऑलिवर रेगिनॉर्ड टेम्बो एवं महात्मा गांधी
(d) नेल्सन मंडेला एवं दीनदयाल उपाध्याय
उत्तरः b
प्रश्नः ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2018 में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 61वीं
(b) 57वीं
(c) 31वीं
(d) 71वीं
उत्तरः b
प्रश्नः बीबीसी के एक सर्वे में इतिहास की सर्वाधिक प्रभावशाली महिला का खिताब प्राप्त हुआ?
(a) मर्लीन मुनरो
(b) मदर टेरेसा
(c) मैरी क्युरी
(d) वेलेंटिना टेरेश्कोवा
उत्तरः c
प्रश्नः आईकिया का प्रथम स्टोर भारत में कहां खुला है?
(a) बंगलुरू में
(b) मुंबई में
(c) हैदराबाद में
(d) नई दिल्ली में
उत्तरः c
प्रश्नः विक्रम साराभाई जिनकी 99वां जन्म दिवस,12 अगस्त, 2018 को मनाया गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1- वे इसरो के प्रथम अध्यक्ष थे।
2- उन्हें 1966 में पद्म भूषण से तथा 1972 में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
उपर्युक्त में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) दोनों कथन असत्य हैं।
उत्तरः c
प्रश्नः हाल के एक अध्ययन के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक्युट इनसेफ्रलाइटिस सिंड्रोम के लिए मुख्य रूप से निम्नलिखित में से क्या जिम्मेदार है?
(a) स्क्रब टाइफस
(b) आर्सक्रोब सिंड्रोम
(c) अचालेशिया
(d) एसिडेमिया
उत्तरः a
प्रश्नः विश्व जैव ईंधन दिवस किस तिथि को आयोजित किया जाता है?
(a) 7 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 9 अगस्त
(d) 10 अगस्त
उत्तरः d
प्रश्नः एनआरआई पति द्वारा परित्यक्त महिलाओं को विदेश मंत्रलय द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि को 3000 यूएस डॉलर से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 4000 यूएस डॉलर
(b) 5000 यूएस डॉलर
(c) 6000 यूएस डॉलर
(d) 7000 यूएस डॉलर
उत्तरः a
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10,000 करोड़ रुपए की लागत से देश में कितने आधुनिक जैव-ईंधन रिफाायनरी स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
उत्तरः b
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने पर्यावरण, वन्यजीव, वन, एवं तटीय जोन अनुमति के लिए कौन सा एकल विंडो वेब पोर्टल का शुभारंभ किया?
(a) वातावरण
(b) परिवेश
(c) पारितंत्र
(d) पर्यावरण
उत्तरः b
प्रश्नः राज्यसभा के उपसभापति चुने गए श्री हरिवंश किस राजनीतिक दल के राज्य सभा के सदस्य हैं?
(a) भाजपा
(b) जेडीयू
(c) जेडीएस
(d) बीजद
उत्तरः b
प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने निम्नलिखित में से किस जगह पर 10 अगस्त, 2018 को ‘एक जिला एक उत्पाद’ बैठक का उद्घाटन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) पटना
उत्तरः c
प्रश्नः सुश्री मारिया फर्नाण्डा एस्पिनोसा ग्रार्सेस, जिन्होंने हाल में भारत की यात्र की, हाल में किस पद पर निर्वाचित हुयी हैं?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक
(b) यूएन विमेन की महानिदेशक
(c) 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष
(d) यूनिसेफ के अध्यक्ष
उत्तरः c
प्रश्नः उत्तर प्रदेश में रक्षा विनिर्माण कॉरीडोर के लिए छह नोडल बिंदुओं का चयन किया गया है। निम्नलिखित में से कौन उन नोडल बिंदुओं में शामिल नहीं है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) झांसी
उत्तरः c
(छह रक्षा गलियारा बिंदु हैंः आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट व झांसी।)
प्रश्नः राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) साजिया इल्मी
(b) नीरजा चौधरी
(c) पिंकी आनंद
(d) रेखा शर्मा
उत्तरः d
प्रश्नः एम. करूणानिधि कितने कार्यकाल के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे?
(a) चार बार
(b) पांच बार
(c) छह बार
(d) तीन बार
उत्तरः b
प्रश्नः इवान डुक्यु किस देश के राष्ट्पति के निर्वाचित हुए हैं?
(a) कोलंबिया
(b) इक्वेडोर
(c) चिली
(d) स्पेन
उत्तरः a
प्रश्नः किस उच्च न्यायालय ने 8 अगस्त को भिक्षावृत्ति को गैर-आपराधिक करार दिया है?
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(c) मुंबई उच्च न्यायालय
(d) झारखंड उच्च न्यायालय
उत्तरः a
प्रश्नः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने कर्नाटक में ‘फॉल आर्मीवॉर्म’ (Fall Armyworm) नामक आक्रामक कीट की उपस्थिति के प्रति चेतावनी जारी की है। वर्ष 2016 में इस कीट ने अफ्रीका में किस फसल को बर्बाद कर दिया था?
(a) केला
(b) बाजरा
(c) गेहूं
(d) मक्का
उत्तरः d
(यह मूल रूप से दक्षिण अमेरिका का कीट है जिसने 2016 में अफ्रीका के मक्का के फसलों को बर्बाद कर दिया। एशिया में पहली बार यह कर्नाटक में पाया गया है।)
प्रश्नः मसानजोर बांध को लेकर हाल में किन दो राज्यों के बीच विवाद सामने आया?
(a) ओडिशा-पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड-पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक-तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश-ओडिशा
उत्तरः b
(मसानजोर बांध झारखंड के दुमका जिला में स्थित है जो पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नियंत्रि है। इस बांध को हाल में त्रिणमूल के झंडा के रंग में रंगे जाने के पश्चात विवाद सामने आया।)
प्रश्नः भारत पेट्राोलियम के किस रिफायनरी के हाइड्रोक्रैकर में 8 अगस्त, 2018 को विस्फोट के पश्चात लगी आग में 40 लोग घायल हो गए थे?
(a) कोच्चि रिफायनरी
(b) बीना रिफायनरी
(c) नुमालीगढ़ रिफायनरी
(d) माहुल रिफायनरी
उत्तरः d
(मुंबई के चेंबुर स्थित बीपीसीएल रिफायनरी में 8
No comments:
Post a Comment