🇮🇳संघ और उसके राज्य क्षेत्र Part I
1. भारत में इस समय शामिल हैं-
(a) 25 राज्य एवं 9 के०शा०प्र०
(b) 28 राज्य एवं 7 के०शा०प्र०
(c) 29 राज्य एवं 7 के०शा०प्र० ANSWER
(d) 21 राज्य एवं 11 के०शा०प्र०
2. मूल संविधान में राज्यों को चार अलग-अलग प्रवर्गों को समाप्त करने के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया ?
(a) फजल अली ANSWER
(b) के० एम० पणिक्कर
(c) एच० एन० कुंजरू
(d) पी० श्रीरामुलु
3. संविधान के प्रवर्तन के समय राज्यों को चार श्रेणियों ‘अ’, ‘ब’, ‘स’ तथा ‘द’ में बांटा गया था l इन श्रेणियों को किस वर्ष समाप्त किया गया ?
(a) 1951 में
(b) 1954 में
(c) 1956 में ANSWER
(d) 1962 में
4. राज्यों में पुनर्गठन संबंधी विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है ?
(a) संबंधित राज्य के विधानमंडल की
(b) संबंधित राज्य के राज्यपाल की
(c) राष्ट्रपति की ANSWER
(d) राज्यसभा की
5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि इण्डिया अर्थात भारत है-
(a) राज्यों का संघ ANSWER
(b) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(c) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(d) संघीय राज्य
6. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) मंत्रिमंडल को
(c) राष्ट्रपति को
(d) संसद को ANSWER
7. सर्वप्रथम भाषा के आधार पर आन्ध्र प्रदेश का गठन 1953 ई० में हुआ था l इसके पूर्व वहां एक आन्दोलन हुआ था l इस आन्दोलन में किसकी मृत्यु हो गई थी ?
(a) जागयर श्रीरामुलु
(b) आदित्यन श्रीरामुलु
(c) पोत्ती श्रीरामुलु ANSWER
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
8. वर्तमान में भारतीय संघ में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या क्रमशः कितनी है ?
(a) 24,8
(b) 25,8
(c) 29,7 ANSWER
(d) 26,8
9. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद ANSWER
(c) राजव्यवस्था
(d) क्षेत्रीय परिषद्
10. आन्ध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया है ?
(a) 1950 में
(b) 1953 में ANSWER
(c) 1956 में
(d) 1961 में
11. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद ANSWER
(d) लोकसभाध्यक्ष
12. भारत एक है ?
(a) संघ राज्य
(b) राज्यों का संघ ANSWER
(c) प्रान्तों का संघ
(d) एक राज्य इकाई
13. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है ?
(a) राज्यमंडल
(b) राज्यों का संघ ANSWER
(c) महासंघ
(d) इनमें से कोई नहीं SSC 2002
14. 500 से अधिक रजवाड़ों के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(a) के० एम० मुंशी
(b) बी० आर० अम्बेदकर
(c) सरदार वल्लभ भी पटेल ANSWER
(d) सरदार बलदेव सिंह
15. भारत संघ में कितने राज्य है ?
(a) 28
(b) 30
(c) 27
(d) 29 ANSWER
No comments:
Post a Comment