Wednesday, 22 August 2018

सिक्खों से संबंधित कुछ तथ्य

सिक्खों से संबंधित कुछ तथ्य

👉गुरु नानक किसके समय भंडारी के पद पर थे - सिकंदर लोदी
👉किस सिक्ख गुरु ने मक्का की यात्रा की थी - गुरु नानक
👉गुरुमुखी लिपि को किसने प्रारम्भ किया - गुरु अंगद
👉लवन नामक विवाह पद्धति की सिक्ख गुरु ने प्रारम्भ की थी - अमरदास
👉अमृतसर का पुराना नाम क्या है - रामदासपुर
👉किसकी समय से गुरु का पद वंशानुगत हो गया था - रामदास
👉गुरुग्रंथ का संकलन 1604 में किस गुरु ने किया - अर्जुन देव ने
👉स्वर्ण मंदिर का निर्माण किसने कराया - अर्जुन देव ने मिया मीर द्वारा
👉स्वर्ण मंदिर की छत का निर्माण किसने कराया - रणजीत सिंह ने
👉अर्जुन देव की हत्या किस मुगल शासक ने करवाई - जहांगीर
👉तेगबहादुर की हत्या किस मुगल शासक ने करवाई - औरंगजेब ने
👉नगाड़ा बजाने की प्रथा किस सिक्ख गुरु ने प्रारम्भ की थी - गुरु हरगोविन्द
👉सिक्खों को मांस खाने की अनुमति किसने दी - गुरु हरगोविन्द
👉अकाल तख्त की स्थापना किसने की - गुरु हरगोविन्द
👉सामूगढ़ का युद्ध 1658 में किसके बीच हुआ - औरंगजेब और दारा शिकोह के मध्य गुरु हरराय के काल में
👉कम आयु मे गद्दी पर बैठने वाले सिक्ख गुरु - गुरु हरकिशन
👉बाकला-दे-बाबा के नाम से की सिक्ख गुरु को जान जाता है - गुरु तेगबहादुर
👉खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी - गुरु गोविन्द सिंह ने (1699)।

No comments: