HISTORY SERIES 👇
● प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ— पाटलिपुत्र
● राजा मिलिंद के साथ किस बौद्ध भिक्षु के संवाद हुए— नागसेन
● जैन धर्म के श्वेतांबर व दिंगबर संप्रदायों का विभाजन कब हुआ— चंद्रगुप्त मौर्य के समय में
● महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की— पावा में
● महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अध्यक्ष कौन बना— सुधर्मन
● जैन धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है— आगम
● जैन ग्रंथ ‘कल्प सूत्र’ के रचियता कौन है— भद्रबाहु
● जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया— गुजरात के चालुक्य
● बौद्धों की रामायण किस गंथ को कहा जाता है— बुचरित
● बुचरित की रचना किसने की— अश्वघोष ने
● ‘महाविभाष शास्त्र’ के रचियता कौन हैं— वसुमित्र
● कौन-सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र मानी जाती है— अभिधम्म पिटक
● ‘योगाचार’ या ‘विज्ञानवाद’ के प्रतिपादक कौन थे— मैत्रेयनाथ
● भारत के दक्षिण में स्थित देशों में बौद्ध धर्म का कौन-सा संप्रदाय प्रचलित हुआ— हीनयान
● बौद्ध धर्म का मूल आधार क्या है— चार आर्य सत्य
● अनेकांतवाद किस धर्म के लोगों का सिद्धांत व दर्शन है— जैनमत
● महाधार्मिक घटना ‘महामस्तकाभिषेक’ किससे संबंधित है— बाहुबली
● ‘परिशिष्ट पर्व’ रचना किस धर्म से संबंधित है— जैनधर्म से
● ‘परिशिष्ट पर्व’ के रचियता कौन है— हेमचंद्र
● बौद्ध धर्म को भारत में किस शासक ने अंतिम संरक्षण दिया— बंगाल के पालों ने
● भारत के उत्तरी देशों में बौद्ध धर्म के किस संप्रदाय की प्रचलन था— महायान
● बौद्ध धर्म के सिद्धांतों का उल्लेख किस ग्रंथ में है— सुत्त पिटक में
● किसने कृष्ण को हेराक्लीज कहा था— मेगास्थनीज ने
● इस्लमा धर्म के संस्थापक कौन थे— हजरत मुहम्मद साहब
● मुहम्मद साहब का जन्म कब और कहाँ हुआ— 570 ई., मक्का
● मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौन-सा पर्व मनाया जाता है— ईद-ए-मिलाद-उल-नबी
● पारसी धर्म का प्रमुख ग्रंथ कौन-सा है— जेंद अवेस्ता
● महावीर की पहली महिला भिक्षुणी कौन थीं— चंदना
No comments:
Post a Comment