Tuesday 19 June 2018

नितिन गडकरी ने नाबार्ड प्रकाशन की पुस्‍तक वाटर प्रोडक्‍टिविटी मैपिंग ऑफ मेजर इंडियन क्रॉप्‍स का विमोचन किया

नितिन गडकरी ने नाबार्ड प्रकाशन की पुस्‍तक वाटर प्रोडक्‍टिविटी मैपिंग ऑफ मेजर इंडियन क्रॉप्‍स का विमोचन किया

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नईं दिल्ली में आयोजित एक समारोह में नाबार्ड द्वारा प्रकाशित पुस्‍तक ‘वाटर प्रोडक्‍टिविटी मैपिंग ऑफ मेजर इंडियन क्रॉप्‍स' का विमोचन किया।
'वाटर प्रोडक्‍टिविटी मैपिंग ऑफ मेजर इंडियन क्रॉप्‍स’ पुस्तक डॉ. अशोक गुलाटी (कृषि अर्थशास्‍त्री) के नेतृत्व में एक टीम द्वारा 10 महत्वपूर्ण फसलों के अध्ययन पर आधारित है।
दस महत्वपूर्ण फसलों में चावल, गेहूं, मक्का, दालें, तिलहन, गन्ना, कपास और आलू आदि शामिल हैं।
पुस्‍तक सिंचाई में पानी की कमी, नहर सिंचाई प्रणाली में रसद सिंचाई की आपूर्ति, सूक्ष्म सिंचाई में सुधार और जल संचयन एवं कृत्रिम रिचार्ज में निवेश को ध्यान में रखते हुए पुनर्निर्माण फसल पैटर्न का सुझाव देती है।

No comments: