Sunday, 3 June 2018

डेली का डोज़ 3rd जून 2018

अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |

डेली का डोज़ 3 जून

1. इज़रायल और किस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे?
a. म्यांमार
b. नेपाल
c. चीन
d. पाकिस्तान
2. हाल ही में किस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है?
a. मीराबाई चानू
b. दीपक लाठेर
c. सतीश कुमार
d. संजीता चानू
3. सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर कितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है?
a. 7.2 प्रतिशत
b. 7.7 प्रतिशत
c. 6.7 प्रतिशत
d. 4.7 प्रतिशत
4. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार कितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है?
a. तीसरे साल
b. चौथे साल
c. दूसरे साल
d. सातवें साल
5. भारत के किस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी?
a. नवजीत कौर
b. विकास गौड़ा
c. हरवंत कौर
d. इनमें से कोई नहीं
6. केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु कितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ?
a. 90 करोड़ डॉलर
b. 50 करोड़ डॉलर
c. 40 करोड़ डॉलर
d. 10 करोड़ डॉलर
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को किस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया?
a. सिंगापुर
b. अफगानिस्तान
c. ईरान
d. चीन
8. केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए कितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है?
a. 3.5 लाख
b. 4.5 लाख
c. 1.5 लाख
d. 2.5 लाख
9. चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए किस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया?
a. वर्ष 2005
b. वर्ष 2003
c. वर्ष 2007
d. वर्ष 2010
10. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने किस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है?
a. केरल
b. बिहार
c. पंजाब
d. उत्तर प्रदेश
उत्तर:
1.a. म्यांमार
विवरण: इज़रायल और म्यांमार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे.
2.d. संजीता चानू
विवरण: 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू के डोप टेस्ट मंत फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.
3.b. 7.7 प्रतिशत
विवरण: सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है.
4.a. तीसरे साल
विवरण: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार तीसरे साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है.
5.b. विकास गौड़ा
विवरण: अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स से पहले 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
6.c. 50 करोड़ डॉलर
विवरण: केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ.
7.a. सिंगापुर
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया. भारत की रूपे डिजिटल भुगतान प्रणाली को सिंगापुर की 33 साल पुरानी नेटवर्क फोर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर्स (एनईटीएस) से जोड़ा गया है.
8.c. 1.5 लाख
विवरण: केन्द्र सरकार ने 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
9.b. वर्ष 2003
विवरण: चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया.
10.a. केरल
विवरण: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने निपाह वायरस (एनआईवी) के संक्रमण के कारण केरल से ताजा फलों और सब्जियों का आयात रोक दिया है.

No comments: