Tuesday, 12 June 2018

करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_११_जून_२०१८

#करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_११_जून_२०१८

•    एससीओ बैठक में इस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुज़रने वाली चीन की परियोजना 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना का समर्थन नहीं किया –  भारत

•    जी-7 ने सम्मेलन के दौरान शरणार्थियों समेत महिलाओं और लड़कियों की सहायता व शिक्षा के लिए इतना खर्च करने की घोषणा की है –  तीन बिलियन डॉलर

•    भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अब तक इतने गोल दागकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी की –  64

•    केंद्र सरकार ने इन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है – अरविन्द सक्सेना

•    तेलंगाना की वह छात्रा जो मात्र 16 साल की उम्र में बी.टेक. की पढ़ाई पूरी करके राज्य की सबसे कम उम्र की महिला इंजीनियर बन गई हैं -  कासीभट्ट सम्हिता

•    केंद्र सरकार ने इन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग का प्रमुख नियुक्त किया है –  शरद कुमार

•    वह देश जिसमें वर्ष 2018 का जी-7 सम्मेलन आयोजित किया गया –  कनाडा

•    वह पद जिसके लिए केंद्र सरकार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अपेक्षा सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की -  आईएएस अधिकारी

•    इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में हुई हिंसा से भारत में जीडीपी को इतना प्रतिशत हानि हुई है –  नौ प्रतिशत

•    वह खिलाड़ी जिसने फ्रेंच ओपन टेनिस ख़िताब जीता है -
राफेल नडाल

No comments: