रूसी सेना ने यूक्रेन में जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Zaporizhzhia power plant) पर कब्जा कर लिया है. वहीं यूक्रेन के कुछ हिस्सों में भारी लड़ाई एवं गोलाबारी जारी है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण की घोषणा की. इसमें एक सप्ताह में 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए है.
रूस के लिए 9 दिनों से जारी युद्ध में ये सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. यूरोप के इस सबसे बड़े प्लांट पर कब्जा कर उसने यूक्रेन को बहुत बड़े सकंट में डाल दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यदि न्यूक्लियर पावर प्लांट में विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा.
यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री ने क्या कहा?
यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने गंभीर खतरे की चेतावनी दी है. आईएईए ने कहा कि हम स्थिति के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है तथा परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की खबरों से भी अवगत है.
रूसी सेना पहले के मुकाबले और अधिक आक्रामक
रूसी सेना इस बीच अब पहले के मुकाबले और अधिक आक्रामक हो गई है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों में अपने हमले तेज कर दिए हैं क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता की गुहार लगाई है तथा नाटो से यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन स्थापित करने का आह्वान किया है.
जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बारे में
यूक्रेन का जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पूरे यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयत्र है. जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट दक्षिणपूर्वी यूक्रेन के एनर्होदर शहर में स्थित है. यह जपोरिजिया शहर से लगभग 112 किलोमीटर दूर है.
यूक्रेन के न्यूक्लियर पॉवर ऑपरेटर एनर्गोआटॉम के अनुसार इस संयंत्र में 6 पॉवर यूनिट संचालन में हैं और पहले की शुरुआत साल 1984 में हुई थी.
इस प्लांट से 4,000 से 4,200 करोड़ किलोवॉट घंटा बिजली का उत्पादन होता है, जो कि यूक्रेन के सालाना बिजली उत्पादन का औसतन 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत है.
यह संयंत्र दक्षिण-पूर्व यूक्रेन में एनरहोदर शहर में नीपर नदी पर काखोवका जलाशय के किनारे बना है. यह विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनबास प्रांत से 200 किलोमीटर और राजधानी कीव से 550 किलोमीटर दूर है.
- Mix Gk important question
- Haryana private sector quota law
- भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904
- वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग
- Mumbai Water Tax
- DefExpo 2022
- First National Maritime Security Coordinator (NMSC)
- Second Advance Estimates of Production of Major Crops
- Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018
- One Line Samanya Gyan
No comments:
Post a Comment