Friday 4 March 2022

TATA IPL 2022: RuPay बना आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर

 TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल (TATA IPL) टूर्नामेंट के लिए घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क रुपे (RuPay) को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 03 मार्च 2022 को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह एक बहु-वर्षीय साझेदारी होगी.

एनपीसीआई ने देश में अपनी तरह का पहला डोमेस्टिक कार्ड पेमेंट नेटवर्क रुपे (RuPay) लॉन्च किया था. इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (IPL GC) ने 03 मार्च 2022 को रुपे के ऑफिशियल पार्टनर बनने की घोषणा की. रूपे इस महीने शुरू हो रहे टाटा आईपीएल (TATA IPL) का आधिकारिक साझेदार होगा.

रुपे (RuPay) भारत की तरफ से अपनी तरह का पहला ग्लोबल कार्ड भुगतान नेटवर्क है. रुपे भारत का स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है. इसे वीजा और मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है. अभी देश में भुगतान हेतु वीजा व मास्टर कार्ड के डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड प्रचलन में हैं.

आपको बता दें कि ये कार्ड विदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित है. अप्रैल 2011 में रुपे कार्ड को विकसित गया था. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने विकसित किया है. रुपे कार्ड एक कम प्रसंस्करण शुल्क पर कार्ड लेनदेन हेतु भुगतान एवं निपटान मंच को बढ़ावा देने हेतु है

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने क्या कहा?

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि रूपे के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से जुड़ने से हम काफी खुश हैं. इससे भारत के दो अपने ब्रांड साथ आकर विश्वभर में लाखों भारतीयों पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे. एनपीसीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीना राय ने कहा कि आईपीएल (IPL) के लिए बीसीसीआई के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है. यह देश के सबसे फेमस खेल लीगों में से एक है.

टाटा आईपीएल 2022

टाटा आईपीएल 2022 (TATA IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 29 मई 2022 को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 15 वां संस्करण है. यह टूर्नामेंट मुंबई और पुणे में खेला जाएगा. मुंबई और पुणे में चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इस बार आईपीएल में 10 टीम हिस्सा लेंगी.

आईपीएल 2022 लीग स्टेज में मुंबई में 55 तथा पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. लीग के सभी मैच 04 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम एवं डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच तथा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे.

No comments: