Tuesday, 15 March 2022

Current Affairs MCQ

1.निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में इंटरनेट पर अपने अधिकारियों द्वारा गुप्त दस्तावेजों को साझा करने पर रोक लगा दी है?
(A) महिला मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) विज्ञान मंत्रालय
(D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: (D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

2.हुरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत में अमीर परिवारों में वर्ष 2021 में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है?
(A) 6 प्रतिशत
(B) 8 प्रतिशत
(C) 11 प्रतिशत
(D) 16 प्रतिशत
उत्तर: (C) 11 प्रतिशत

3.दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया है?
(A) पुणे
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
उत्तर: (B) मुंबई

4.निम्न में से किस मीडिया कंपनी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का हाल ही में निधन हो गया है?
(A) हिंदुस्तान टाइम्स
(B) इंडियन एक्सप्रेस
(C) भास्कर
(D) नवभारत टाइम्स
उत्तर: (B) इंडियन एक्सप्रेस

5.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कितने वर्ष के बाद माली से सैन्य वापसी की घोषणा की है?
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 11 वर्ष
उत्तर: (C) 9 वर्ष

6.भारत सरकार ने हाल ही में देश में के शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए कौन सी पहल को बढ़ावा देने की घोषणा की है?
(A) हील बाय इंडिया
(B) प्रेपरे इंडिया
(C) गो इंडिया
(D) एजुकेशन बाय इंडिया
उत्तर: (A) हील बाय इंडिया

7.भारत 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र की कौन सा शहर मेजबानी करेगा?
(A) पुणे
(B) दिल्ली
(C) कोलकत्ता
(D) मुंबई
उत्तर: (D) मुंबई

8.टेबल टेनिस खिलाड़ी, मनिका बत्रा को हाल ही में किस ब्रांड ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है?
(A) बोट
(B) लेवी
(C) बाटा
(D) एडिडास
उत्तर: (D) एडिडास

9.बिहार के साकिबुल गनी क्रिकेट इतिहास में अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण पर कौन सा शतक लगाने वाले पहले खिलाडी बन गए है?
(A) दोहरा
(B) तिहरा शतक
(C) चौथा शतक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: (B) तिहरा शतक

10.आर्थिक विकास संस्थान ने हाल ही में किसे नया निदेशक नियुक्त किया है?
(A) संजय वर्मा
(B) संदीप ठाकुर
(C) संजीत मेहता
(D) चेतन घाटे
उत्तर: (D) चेतन घाटे

No comments: