Monday, 19 April 2021

प्रारम्भिक परीक्षा हेतु तथ्य

 

ईटस्मार्ट सिटीज़ चैलेंज

(EatSmart Cities Challenge)

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।

  • ईटस्मार्ट सिटीज चैलेंज की, ईट राइट इंडिया के तहत विभिन्न पहलों को अपनाने और बढ़ाने में अपने प्रयासों को पहचानने के लिए शहरों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में परिकल्पना की गई है।
  • स्मार्ट सिटीज मिशन के साथ साझेदारी में यह अनूठी चुनौती, भोजन करने की सही आदतों और परिपाटियों का वातावरण बनाएगी, खाद्य सुरक्षा और नियामक वातावरण को मजबूत करेगी, उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करेगी और भारत के प्रमुख शहरों में बेहतर पसंदीदा भोजन तैयार करने का आग्रह करेगी।
  • यह चुनौती, सभी स्मार्ट शहरों, राज्यों/संघ शासित प्रदेशों की राजधानी और 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए खुली है।

सभी के लिए परिवहन (टी4ऑल) चुनौती

(Transport 4 All (T4All) Challenge)

इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी (ITDP) के सहयोग से आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।

  • इस चुनौती का उद्देश्य शहरों, नागरिक समूहों और स्टार्ट-अप को एक साथ लाना है ताकि ऐसा समाधान तैयार किया जा सके जिससे सार्वजनिक परिवहन में सुधार आए ताकि सभी नागरिकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।
  • सभी स्मार्ट सिटीज मिशन शहर, राज्यों और संघ शासित प्रदेशों (UTs) की राजधानियां, और 5 लाख से अधिक की आबादी वाले सभी शहर-चैलेंज के लिए पात्र हैं।

लैंगिक संवाद

(Gender Samvaad)

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आज जेंडर संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

  • यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) और ‘महिलाओं और लड़कियों को अर्थव्यवस्था में सशक्त बनाने के लिए जरूरी कदम’ (IWWAGE) के तहत की जा रही कोशिशों का हिस्सा है।
  • यह प्रयास देश भर में DAY-NRLM के तहत जेंडर आधारित प्रयासों से लैंगिक जागरूकता उत्पन्न करने, बेहतरीन प्रथाओं को जानने और राज्यों से जमीनी स्तर की आवाजों को सुनने के मकसद से शुरू किया जा रहा है।

No comments: