Thursday, 18 March 2021

प्रधानमंत्री मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, जानें वजह

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के संक्रमण को फिर से रोकने के लिए आज (17 मार्च 2021) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.

दरअसल, देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से गहराता जा रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है.

प्रधानमंत्री 17 मार्च 2021 को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे. यह वर्चुअल बैठक दोपहर 12.30 बजे होगी. प्रधानमंत्री की तरफ से यह बैठक उस समय हो रही है जब देश में कोरोना के इस साल की शुरुआत के 10 हजार रोजाना की तुलना में बढ़कर रोजाना 25 हजार तक पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत

कोरोना के प्रकोप के अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे.

मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा

कोरोना के साथ-साथ देश में संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. 15 मार्च 2021 को 131 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इनमें 82 प्रतिशत मौत सात राज्यों में दर्ज की गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 24,492 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

कुल सक्रिय मरीजों की संख्या

कुल सक्रिय मरीजों में से 77 प्रतिशत सक्रिय मरीज तीन राज्यों में हैं. अकेले महाराष्ट्र में 59 प्रतिशत और केरल में 12.24 प्रतिशत सक्रिय मरीज हैं. वहीं पंजाब में भी इनकी संख्या बढ़ रही है.

3 करोड़ लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन

देश में हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रहीहै. अब तक देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा तीन करोड़ के लगभग पहुंच गया है. देश में 2,99,08,038 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर

केंद्रीय टीम ने बताया है कि महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से गुजर रहा है और संक्रमण रोकने के लिए कारगर उपाय किए जाने जरूरत है. उन्होंने बताया है कि ट्रैकिंग, टेस्टिंग, अलग-अलग मामलों और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना जरूरी है.

No comments: