Monday 4 January 2021

वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती

वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती


(Global Housing Technology Challenge)

संदर्भ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छह राज्यों में छह स्थानों पर वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती / ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (Global Housing Technology Challenge-IndiaGHTC-India) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (Light House Projects– LHPs) की आधारशिला रखेंगे।

‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ क्या हैं?

लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHPs),  आवास निर्माण के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए एक समग्र परिवेश तैयार करने की परिकल्पना है।

  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHPs) का निर्माण इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात), चेन्नई (तमिलनाडु), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया जा रहा है।
  • इसमें प्रत्येक स्थान पर संबद्ध बुनियादी ढांचा सुविधाओं के साथ लगभग 1,000 मकानों को शामिल किया गया है।
  • ये परियोजनाएं पारंपरिक तौर पर ईंट एवं कंक्रीट वाले निर्माण के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से यानी महज बारह महीने के भीतर रहने के लिए तैयार मकानों को प्रदर्शित और वितरित करेंगी। इसके अलावा ये मकान उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती और टिकाऊ भी होंगे।
  • हल्के मकानों की ये परियोजनाएं (Light house projects) कई प्रकार की तकनीकों का प्रदर्शन करती हैं। जिसमें इंदौर के LHP में प्रीफैब्रिकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम, टनल फॉर्मवर्क आदि का उपयोग शामिल है।

No comments: