☺हमारे देश के महान्यायवादी ( अटॉर्नी जनरल ) कौन है ➡के के वेणुगोपाल
☺हमारे देश के वित्त मंत्री कौन है ➡निर्मला सीतारमण
☺केन्द्रीय महिला और बल विकास मन्त्री ➡स्मृति ईरानी
☺हमारे देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है➡ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
☺हमारे देश के विदेश सचिव कौन है ➡विजयकेशव गोखले
☺केंद्रीय खाद्य और उपभोगता मंत्री कौन है ➡रामविलास पासवान
☺कानून एवम विधि, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कौन है ➡रवि शंकर प्रसाद
☺परमाणु और अंतरिक्ष मंत्रालय किसके पास है ➡ नरेंद्र मोदी
☺केंद्रीय अल्पसंखयक कार्य मंत्री कौन है ➡मुख्तार अब्बास नकवी
☺केंद्रीय न्याय और अधिकारिकता मंत्री कौन है ➡थावरचंद गहलोत
☺स्वास्थ्य, विकास और तकनीकी मंत्री कौन है ➡डॉक्टर हर्षवर्धन
☺राज्यसभा के विपक्ष के नेता कौन है ➡गुलाम नबी आज़ाद
☺महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है ➡रेखा शर्मा
☺लोकसभा की महासचिव कौन है ➡स्नेहलता श्रीवास्तव
☺रसायन और उर्वरक मंत्री कौन है ➡डी वी सदानंद गोडा
☺मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ➡सुनील अरोड़ा
☺इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के प्रमुख कौन है ➡अरविन्द कुमार
☺भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष कौन है ➡अजीत कुमार मोहंती
☺केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल ( CISF ) के महानिदेशक कौन है ➡राजेश रंजन
☺रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कौन है ➡विनोद कुमार यादव
☺हमारे देश के सॉलिसिटर जनरल कौन है ➡तुषार मेहता
☺हमारे देश के रक्षामंत्री कौन है ➡राजनाथ सिंह
☺हमारे देश के ग्रहमंत्री कौन है ➡ अमित शाह
☺हमारे देश के मानव विकास संसाधन मंत्री कौन है ➡रमेश पोखरियाल निशंक
☺हमारे देश के खाद्यय प्रसंस्करण मंत्री कौन है ➡हरसिमरत कौर बादल
☺हमारे देश के विदेश मंत्री कौन है ➡सुब्रमण्यम जयशंकर
☺केंद्रीय उद्योग और सावर्जनिक उधम मंत्री कौन है ➡प्रकाश जावड़ेकर
☺केंद्रीय जलशक्ति मंत्री कौन है ➡गजेंद्र सिंह शेखावत
☺भारत के पहले लोकपाल कौन बन गए है ➡पिनाकी चंद्र घोष
☺चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ कौन है ➡बिपिन रावत
☺भारतीय थल सेना के प्रमुख कौन है ➡मनोज मुकुंद नरवाने
☺पाकिस्तान के 27 वे मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त्त किया गया है ➡गुलजार अहमद
☺भारत की 24 वी महालेखा कौन बनी है ➡सोमा राय बरमन
☺भारतीय नौसेना के प्रमुख कौन बने है ➡एडमिरल करमवीर सिंह
☺भारतीय वायुसेना के प्रमुख कौन बने है ➡आर के एस भदौरिया
☺भारत के सूचना प्रसारण सचिव कौन है ➡रवि मित्तल
☺भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख कौन है ➡कृष्णास्वामी नटराजन
☺अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख कौन है ➡क्रिस्टिलीना जॉर्जिया
☺अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ किसे नियुक्त किया गया है ➡पी सी राजेश्वर
☺ALPHABET INCORPORATE के CEO कौन नियुक्त हुए है ➡सुन्दर पिचाई
☺टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) का अध्यक्ष कौन है ➡रामसेवक शर्मा
☺RPFS (RPF) का महानिदेशक कौन है ➡अरुण कुमार
☺ग्रहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव कौन बने है ➡साकेत कुमार
☺CBI के अध्यक्ष कौन है ➡ऋषि कुमार शुक्ला
☺भारत के नियंत्रक एवम महालेखा परीक्षक कौन है ➡राजीव महऋषि
☺भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष कौन बने है ➡रजनीश कुमार
☺भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है ➡अजीत डोभाल
☺झारखंड के 11 वे मुख्यमंत्री कौन बने है ➡हेमंत सोरेन
☺इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) के अध्यक्ष कौन बने है ➡श्रीकांत माधव वैद्य
☺भारत के 47 वे मुख्य न्यायाधीश कौन बने है ➡शरद अरविन्द बोबडे
☺ISRO के अध्यक्ष कौन है ➡के सिवन
☺एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ➡अरविन्द सिंह
☺National highway authority of India (NHAI) के अध्यक्ष कौन है ➡सुखबीर सिंह संधू
☺United identification authority of India (UIDAI)के CEO कौन है ➡पंकज कुमार
☺BCCI के पहले लोकपाल कौन नियुक्त हुए है ➡डी के जैन
☺BCCI के नए सचिव कौन नियुक्त हुए है ➡जय शाह
☺BCCI के अध्यक्ष कौन है ➡सौरभ गांगुली
☺भारत के राष्ट्रीय उप्सलाहकार कौन है ➡दत्ता पडसलगीकर
☺SBI के गवर्नर कौन है ➡रजनीश कुमार
☺भारत के ग्रहसचिव कौन है➡ अजय भल्ला
☺भारत के रक्षा सचिव कौन है ➡अजय कुमार
☺RBI के गवर्नर कौन है ➡शक्तिकांत दास
☺भारतीय प्रतिभूति एवम विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्ष कौन है ➡अजय त्यागी
☺सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन है➡ विवेक कुमार जोहरी
☺कृषि एवम ग्रामीण विकास पंचायती मंत्री कौन है ➡नरेंद्र तोमर
☺प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव कौन है➡ पी के मिश्रा
☺प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार कौन है➡ पी के सिन्हा
☺भारत के केंद्रीय कानून सचिव कौन है ➡अनूप कुमार मैंदीरत्ता
☺हमारे देश के कैबिनेट सचिव कौन है ➡राजीव गोबा
☺मुख्य सूचना आयुक्त कौन है ➡सुधीर भार्गव
☺SSC के अध्यक्ष कौन है ➡बृजराज शर्मा
☺राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड (NSG) के महानिदेशक कौन है ➡अनूप कुमार
☺राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अध्यक्ष कौन है ➡वाई सी मोदी
☺LIC के चेयरमैन कौन है ➡एम आर कुमार
☺कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन कौन है➡ प्रमोद अग्रवाल
☺ मौसम विज्ञान के अध्यक्ष कौन है➡ मृत्युंजय महापात्र
☺राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव कौन है ➡अजय भादू
☺राज्यसभा के महासचिव कौन है➡ देश दीपक वर्मा
☺पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक (MD)और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO कौन है ➡मल्लिकार्जुन राव
☺नीति आयोग के (CEO) कौन है ➡अमिताभ कान्त
☺देश 14 वे वित्त आयोग (2015- 2020) के अध्यक्ष कौन है ➡वाई वी रेड्डी
☺देश 15 वे वित्त आयोग (2020 - 2025) के अध्यक्ष कौन है
➡एन के सिंह
☺हॉकी इंडिया के अध्यक्ष है ➡मुस्ताक अहमद
☺ITBP के महानिदेशक कौन है➡ सुरजीत देशवाल
☺उपराष्ट्रपति कौन है ➡वेंकैया नायडू
☺लोकसभा के 17 वे अध्यक्ष कौन है ➡ओम बिरला
☺लोकसभा के विपक्ष के नेता कौन है ➡अधीर रंजन चौधरी
☺राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के महानिदेशक कौन है ➡आदर्श कुमार गोयल
☺RAW के अध्यक्ष कौन है ➡सामंत गोयल
☺DRDO के अध्यक्ष कौन है ➡जी सतीश रेड्डी
☺प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के अध्यक्ष कौन है ➡के एस धतवालिया
No comments:
Post a Comment