Saturday 16 June 2018

UPSC PRE का पेपर CURRENT AFFAIRS के दृष्टिकोण से काफी EASY पेपर था। पता हैं क्यों और कैसे

UPSC PRE का पेपर CURRENT AFFAIRS के दृष्टिकोण से काफी EASY पेपर था।

पता हैं क्यों और कैसे.......❓❓❓👇👇

पता हैं इस बार कितना EASY CURRENT AFFAIRS पूछा गया हैं-

निजता का अधिकार(RIGHT TO PRIVACY),
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी

ब्रेल II
CRISPAR C as9
वनाक्राई
पेट्या
PSLV
राष्ट्रपति निर्वाचन
भीम एप
आधार कार्ड
2स्टेट सोलुशन
मर्चेंट अकाउंट दर
डिजिटल इंडिया Etc.
जो अच्छे से एक बेहतर रणनीति बनाकर Study कर रहे थे उनके लिए upsc prelims Paper बाएं हाथ का Game था।

बाकि वे Students जो अपने मन के अनुसार चलते थे एवं जिनका न तो कोई Time Table न कोई Daily/Weekly Vision था ऐसे Aspirants को निराशा ही मिली होगी

कोई बात नहीं जो भी होता हैं अच्छे के लिए ही होता हैं जिनका  का पेपर अच्छा नहीं हुआ उनकी झोली में  एक बेहतरीन अनुभव आ गया।

जिससे सीख लेकर वे अपने Vision को और भी ज्यादा Strong बनाएंगे।

अगर आप 2019 में UPSC का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको UPSC PRELIMS का पेपर देखकर अपना मूल्यांकन अवश्य करना चाहिए।

और अगर उसमें आपके द्वारा चुने गए ANSWERS की TOTALING 30+ हैं तो समझ लीजिए आप सही ट्रैक पर चल रहे हैं।

अगर इससे कम यानि की 60 से भी कम नंबर आ रहे हैं तो सावधान हो जाइये। कहीं ऐसा न की UPSC को निशाना बनाने जा रहे आप खुद को UPSC अपना निशाना बना दें।

ज्यादातर फोकस करंट अफेयर्स पर कीजिये क्योंकि अगर करंट अफेयर्स का मुददा अगर बड़ा हैं तो भी। इन पर UPSC PRE में भी QUESTION पूछ सकती हैं तो MAINS और INTERVIEW की तो बात ही छोड़ दीजिए। इस बार निजता का अधिकार,राष्ट्रपति निर्वाचन और आधार कार्ड व डिजिटल इंडिया पर PRE में सवाल पूछे गए हैं।

6 से 8 Hours की Regular Study करते हुए चलिये और जो भी पढ़ रहे हो उसका Time To Time Revision भी करते हुए चलिये। क्योंकि बिना Revision के आप चाहे सारी Books को Reading कर लीजिए लेकिन इसका Output Zero ही रहेगा ।

Revision से आपको 2 Benefits होंगे।
पहला ये की आपको Revision करने में कोई परेशानी या दिक्कत महसूस नहीं होगी।

और दूसरा ये की आपने जो भी पढ़ा हैं आपके सारे Topics क्लियर हो जाएंगे।

और इससे आपका Confidence भी Increase होगा।

जिन्होने भी upsc prelims का पेपर दिया है वो अपने अनुभव जरुर शेयर करे

Thanks

No comments: