Monday, 21 August 2017

वर्ष 2017 के करेंट अफेयर से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न - यूपीएससी हेतु

All Sarkari Examination-GO BACK HOME


1.चीन ने विश्व के सबसे बड़े सौर पार्क को विकसित किया - लॉन्गैंक्सिया बांध सौर पार्क
2.क्रेमलिन 2018 फीफा विश्व कप फाइनल की मेजबानी करेगा.3.केरल के मुख्यमंत्री ने ई-स्वास्थ्य केरल "जीवन रेखा" का उद्घाटन किया.
4.मैसूर के मेटागल्ली में भारत का पहला डाकघर पासपोर्ट पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएस) विकसित किया गया है. साथ ही दूसरा POPSK गुजरात में खोला गया.
5.अरुणाचल ने शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए 'दुलारी कन्या' की योजना शुरू की.
6.डेनमार्क को विश्व का पहला 'डिजिटल एंबेसडर' नियुक्त किया गया.
7.2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन: रोजर फेडरर ने 29 जनवरी 2017 को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को हराकर पुरुष का खिताब जीता.
8.कोलकाता में भारत का अपना बहु-खेल संग्रहालय बना.

Also Read-स्टीव जॉब्स की सफलता की प्रेरणादायी जीवनी

9.फ्रांस की आईरिस मित्नेनेर ने मिस यूनिवर्स 2016 जीता.
10अबू धाबी में गैर-मुस्लिमों के लिए
वंशानुक्रम न्यायालय की स्थापना की जाएगी.
11. ट्रम्प ने 7 देशों इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन पर अमेरिका के सुरक्षा मुद्दों पर प्रवेश करने हेतु प्रतिबंध लगाया.
2.दुष्यंत चौटाला, टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के नए अध्यक्ष हैं.
13. अमृतराज (फिल्म निर्माता और विंबलडन टेनिस खिलाड़ी) भारत में संयुक्त राष्ट्र के पहले राजदूत हैं.
14.आयरलैंड जीवाश्म ईंधन में निवेश बंद करने वाला विश्व का पहला देश बना.
15.लक्ष्मण सेन नंबर 1 जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी बने.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक के स्थान पर पहुंचने वाला उत्तराखंड का पहला पंद्रह वर्षीय खिलाड़ी हैं.
16. क्वीन एलिजाबेथ II, विश्व की सबसे लम्बी अवधि की प्रभुसत्ता, सिंहासन पर 65 वर्ष के साथ, सफायर जुबली(Sapphire Jubilee) तक पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश सम्राट बन गई है.
17.भारत अगले चार वर्षों तक विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.
18.PMGDISHA (पीएम ग्रामीन डिजिटल साक्षरता अभियान) का दुनिया में सबसे बड़े डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों में से एक होने की उम्मीद है.

Also Read-राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों की सूची (1991 से 2017 तक)
19. 2016 में चीन अपनी स्थापित फोटोवोल्टिक क्षमता को दोगुना करके जर्मनी के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बन गया है.
20. IAAF ने 2017 लंदन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से रूस को प्रतिबंधित कर दिया है.
21. नई दिल्ली में एनएटीएमओ द्वारा दुनिया की पहली ब्रेल एटलस की शुरूआत की गई.
22.जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे ने सीएपीए (एशिया प्रशांत विमानन केन्द्र) पुरस्कार जीता.
23.ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का ब्रिक्स संघ 2017- सितंबर 2017 में ज़ियामेन, चीन में आयोजित किया जाएगा.
24. उड़ीसा में पूरी बीच पर 48.8 फुट लंबा रेत का महल बनाकर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
25.ग्रैमी अवार्ड्स - अंग्रेजी-भाषा संगीत
26.13 फरवरी - विश्व रेडियो दिवस 2017

Also Read-भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाओं के नाम और वर्तमान अध्यक्षों की सूची
27.राष्ट्रीय महिलाओं की संसद आंध्र प्रदेश में आयोजित (10 फरवरी) की गई.
28.नरिंदर चौहान को फिलीपींस गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया.
29. भारत के पहले तैरते प्राथमिक स्कूल का उद्घाटन मणिपुर की लोकताक झील पर हुआ.
30.आईएनएस सर्वकेक्षक भारत का पहला सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने वाला जहाज बन गया है.
31.विश्व का सबसे लम्बा एलिवेटेड साइकिल मार्ग चीन में खोला गया.
32.उस्मान बोल्ट को 'स्पोर्ट्समन ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया
33.मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर को 'लेजेंडरी अवार्ड' 2017 से सम्मानित किया गया.
34.भारतीय नौसेना ने पहले अखिल भारतीय वैश्विक संसार जलयात्रा पोत 'तरिणी'(circumnavigation vessel 'Tarini' ) को शामिल किया.
35.एक 720 मीटर लम्बी ज़िप रिका दो देशों को जोड़ती है जो लोगों को एक मिनट के अन्दर पुर्तगाल पहुँचने में सक्षम बनाती है.स्पेन और पुर्तगाल को जोड़ने वाली ज़िप रेखा को विश्व में पहली क्रोस बॉर्डर ज़िप रेखा के रूप में भी जाना जाता है.
36.जम्मू और कश्मीर ने 2017 को सेब के वर्ष के रूप में मनाया.
37.नासा के खगोलविदों ने सात धरती के आकार के ग्रहों की खोज की है जो ट्रैपिस्ट-1 नामक तारे की परिक्रमा करते हैं.
38. 9वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चीन के ज़ियामेन शहर में आयोजित किया जाएगा.
40.सरकार ने स्वच्छ भारत के ब्रांड राजदूत के रूप में शिल्पा शेट्टी को नियुक्त किया.
41.अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन (आईएसएसएफ) में, भारतीय निशानेबाज पूजा घाटकर ने नई दिल्ली में कांस्य पदक जीता.
42.राजस्थान ने हृदय रोग के तत्काल उपचार के लिए मेडिकल प्रोजेक्ट राजस्थान हार्ट अटैक उपचार कार्यक्रम (RAHAT) का उद्घाटन किया.
43.हरियाणा ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पानीपत के लिए ऑनलाइन लिंग अनुपात मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत की.!!????????????????????????????????????



Also Read-IAS की परीक्षा मे पूछे गये 100 प्रश्नो का संग्रह

No comments: