Sunday, 12 August 2018

Current affairs daily dose

Current affairs daily dose
By :- DeEp SiHaN
• हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्रालय ने मोबाइल ऐप ''निर्यात मित्र'' लॉन्च किया है-
वाणिज्य मंत्रालय
• जिस उच्च न्यायालय ने राज्य में भीख मांगने को अपराध क्षेत्र से बहार कर दिया है- दिल्ली
• जिस राज्य में हाल ही में ‘लोकतंत्र का त्योहार’ आयोजित किया गया- केरल
• जिस भारतीय संस्थान ने आरआईएसईसीआरईईके (RISECREEK) नामक एक देसी चिप विकसित किया है- आईआईटी मद्रास
• विश्व जैव ईंधन दिवस जिस दिन को मनाया जाता है- 10 अगस्त
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की जितने अतिरिक्त बटालियन बनाने को मंजूरी दे दी हैं- चार
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच कारोबार निदान सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है-
कोरिया
• मध्य प्रदेश के जिस राष्ट्रीय उद्यान के हाथियों को वीक लांग पिकनिक मिली है-
कान्हा टाइगर रिजर्व
• जिस राज्य सरकार ने भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना हेतु टेक महिंद्रा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तेलंगाना
• वह देश जिसने महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का 14 वां संस्करण जीता है- नीदरलैंड्स
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल सहित जितने वैश्विक धरोहरों और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है जो 08 अगस्त 2018 से लागू हो गया- 6
• जिस राज्य सरकार ने आर्म्स लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण के समय पूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को डोप टेस्ट की अनिवार्यता से छूट दी है- पंजाब सरकार
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने आयात कम करने के लिए जितने टेक्सटाइल उत्पादों पर आयात शुल्क को बढ़ा दिया है- 328
• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस भारत में जिस दिन को मनाया जाता है- 7 अगस्त
• जिस आयोग ने अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट द्वारा भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
• वह भारतीय शहर जहां विश्व प्रसिद्ध फर्नीचर मेगा स्टोर आइकिया (IKEA) ने अपना शोरूम खोला है – हैदराबाद
• इन्होने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ग्रहण की –
न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन
• वह दिन जब प्रत्येक वर्ष अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है – 09 अगस्त
• वह देश जिसने 16 बिलियन डॉलर की अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है – चीन
• वह राज्य जिसने हाल ही में ओबीसी समुदाय के लोगों को 500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की – महाराष्ट्र
• इन्हें हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति के रूप में चयनित किया गया – हरिवंश नारायण

No comments: