हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
* हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक राज्य है
* हिमाचल प्रदेश का 55673 क्षेत्रफल वर्ग किमी है
* हिमाचल में कुल 12 जिले हैं
* हिमाचल के उत्तर में जम्मू कश्मीर
* पश्चिम तथा दक्षिण पश्चिम मे पंजाब
* दक्षिण में हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश
* दक्षिण पूर्व में उत्तराखंड
* पूर्व में तिब्बत से घिरा हुआ है
* हिमाचल प्रदेश का शाब्दिक अर्थ है बर्फीली पहाड़ियों का प्रांत
* हिमाचल प्रदेश को देवभूमि भी कहा जाता है
* 25 जनवरी 1971 को हिमाचल भारत का 18 वां राज्य बना
* हिमाचल भारत में केरला के बाद दूसरा सबसे कम भ्रष्ट राज्य है
* हिमाचल क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 18वां और जनसंख्या के हिसाब से 21वां बड़ा राज्य है
* हिमाचल प्रदेश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर शिमला हैं
* हिमाचल में विधानसभा की 68 सीटें हैं
* हिमाचल में लोकसभा की 4 और राज्यसभा की 3 सीटें हैं
* हिमाचल हिमालय की गोद में बसा हुआ है
* रिवो फुर्ग्याल हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी है
* हिमाचल की चिनाब रावी व्यास सतलुज और यमुना नदियां वर्ष भर भर जाती है
* हिमाचल में उप उष्णकटिबंधीय वनस्पतियां पाई जाती है
* यहां गर्मी की ऋतु सुहाने और सर्दी बहुत ठंड होती है
* हिमाचल के 66.52% हिस्से पर जंगल है
* हिमांचल में औषधि और सुगंधित पौधों की प्रचुरता है
* हिमाचल को फलों का कटोरा कहा जाता है
* हिमाचल प्रदेश में 463 पक्षी 77 स्तनधारी 44 सांप और 80 मछलियों की प्रजातियां हैं
* ग्रेट हिमालयन पार्क को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में शामिल किया है
* हिमाचल की अर्थव्यवस्था कृषि और चारागाहों पर आश्रित है
* हिमाचल के 93% लोग कृषि पर निर्भर हैं
* हिमाचल में गेहूं मक्का धान चावल अदरक एवं सब्जियों की पैदावार होती है
* बागवानी के तहत सेब नाशपाती आडू बेर नींबू लीची अमरूद का उत्पादन किया जाता है
* हिमाचल में सबसे ज्यादा धन कमाने वाली फसल सेब है
* पनबिजली राज के आय का महत्वपूर्ण स्रोत है
* प्रदेश में 1234 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है
* हिमाचल में रेल मार्ग की कुल लंबाई 259 किमी है
* कालका शिमला रेल लाइन को 2008 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया
* हिमाचल में कुल्लू कांगड़ा शिमला 3 एयरपोर्ट है
* हिंदी पंजाबी पहाड़ी डोगरी मंडली कांगड़ी और किन्नौरी मुख्य भाषाएं है
* हिमाचल अपने हथकरघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
* धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भारत का सबसे खूबसूरत स्टेडियम माना जाता है
* तंबाकू और पॉलिथीन पर सही तरीके से बौन करने में हिमाचल सबसे आगे हैं
* हिमाचल के पारंपरिक भोज को धाम कहा जाता है
No comments:
Post a Comment