मनप्रीत सिंह (हॉकी खिलाड़ी)
* मनप्रीत सिंह का पूर्ण नाम मनप्रीत सिंह पवार है
* वह भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी और मई 2017 से भारत की राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम के मौजूदा कप्तान हैं
* मनप्रीत सिंह का जन्म 26 जून 1992 को पंजाब के जालंधर स्थित मीठापुरा गांव में एक किसान परिवार में हुआ था
* मनप्रीत सिंह को शुरू से ही हॉकी का शौक था
* वह आधा वापसी के रूप में खेलते है
* उन्होंने पहली बार 19 साल की उम्र में 2011 में भारत के लिए खेलना शुरू किया था
* उन्होंने 2012 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया
* 2014 में एशिया के जूनियर प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नाम उनका दिया गया था
* 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए उन्हें भारतीय टीम में नामित किया गया था
* वे अब तक भारत की ओर से 260 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं
* वे साल 2013 में जूनियर हॉकी की इंडिया टीम के कप्तान बने थे
* वे साल 2013 में हॉकी का प्रसिद्ध टूर्नामेंट ‘सुलतान जोहोर कप’ जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान थे
* उन्हें साल 2014 एशिया हॉकी फैडरेशन ने जूनियर प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया था
* वे साल 2014 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे
* वे साल 2014 में लंदन में आयोजित पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था
* वह सलमान खान के प्रशंसक हैं और एमएस धोनी: अनकॉल्ड स्टोरी, चक दे! इंडिया और भाग मिल्खा भाग जैसे खेल शैली की फिल्में देखना पसंद करते हैं
* जब भी वह मैचों के लिए यात्रा करते है तो वह अपने प्ले स्टेशन को अपने साथ ले जाते है
* उनका बड़ा सपना "भारत के लिए बड़ा जीतना" है और सबसे बड़ा लक्ष्य "युवाओं को एक खेल, कोई भी एक खेल को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना"
No comments:
Post a Comment