Sunday 23 February 2020

ऋषि सुनक

ऋषि सुनक
* भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को 13 फरवरी 2020 को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है
* ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक को नये वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किये है
* ब्रिटेन में पहली बार किसी भारतवंशी को वहां की संसद का वित्त मंत्री बनाया गया है
* इससे पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार था
* ऋषि सुनक इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के दामाद हैं
* उनका जन्म 1980 में हैंपशर के साउथैम्टन में हुआ था
* उनके पिता एक डॉक्टर थे तथा मां फ़ार्मासिस्ट थीं
* भारतीय मूल के उनके परिजन पूर्वी अफ़्रीका से ब्रिटेन आए थे
* उन्होंने ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज में स्कूली पढ़ाई की
* उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की
* उन्होंने स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई की
* वे पहली बार साल 2015 में सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में तेजी से तरक्की की
* वे जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं
* भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं
* ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले एक सफल कारोबारी भी रह चुके हैं
* वे ब्रिटेन की छोटी कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली एक अरब पाउंड की एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रहे हैं
* ऋषि सुनक ब्रेक्जिट के बड़े समर्थक रहे हैं और उनका मानना है कि ब्रेक्जिट से ब्रिटेन के छोटे कारोबारियों को सहायता मिलेगी
* ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जाता रहा है

No comments: