Saturday 1 February 2020

लाला लाजपत राय (स्वतंत्रता सेनानी)

लाला लाजपत राय (स्वतंत्रता सेनानी)
* लाला लाजपत राय भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे
* लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को दूधी पंजाब में हुआ था
* लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है
* लाला लाजपतराय के पिता का नाम राधाकृष्ण और माता का नाम गुलाब देवी था
* लाला लाजपत राय के पिता एक अध्यापक थे
* लाला लाजपत राय ने कोलकाता तथा पंजाब विश्वविद्यालय से एंट्रेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी
* लाला लाजपत राय ने 1889 में वकालत की पढ़ाई के लिए लाहौर के सरकारी विद्यालय में दाखिला लिया था
* कॉलेज के दिनों में ही यह स्वामी दयानंद सरस्वती के आर्य समाज से जुड़े गए थे
* मात्र 13 वर्ष की आयु में ही राधा नाम की लड़की से इनका विवाह हो गया था
* लाला लाजपत राय ने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की थी
* लाला लाजपत राय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता थे
* लाला लाजपत राय गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में से एक थे लाल बाल पाल
* लाला लाजपत राय 3 मई 1907 को रावलपिंडी में अशांति पैदा करने के लिए गिरफ्तार हुए और छह माह तक जेल में रहे
* लाला लाजपत राय ने कई महापुरुषों की जीवनियां में लिखे थे
* लाला लाजपत राय ने यंग इंडिया नाम से एक पुस्तक भी लिखा था
* लालालाजपतराय में देशभक्ति के साथी सामाजिक सेवा भी कूट कर भरी थी उन्होंने अनाथों के लिए अनाथालय बनवाया और अछूतों के लिए अनेकों काम किए थे
* देश में हिंदी भाषा लागू करने के लिए इन्होंने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था
* 1929 में साइमन कमीशन भारत आया लेकिन इसका विरोध हुआ क्योंकि इसमें कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
* 30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन हुआ था जिसमें लाला लाजपत राय ने हिस्सा लिया था इस में लाठीचार्ज में वे बुरी तरह घायल हो गए थे
* घायल अवस्था में 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया
* लाला लाजपत राय के मौत का बदला भगत सिंह व उनके साथियों ने एक महीने बाद 17 दिसंबर 1928 को सांडर्स की हत्या कर के लिया

No comments: