Thursday 13 February 2020

12 February 2020

12 February 2020
-------------------------------
अमेरिका ने भारत को व्यापार लाभ के लिए निर्यात करने वाले देशों की सूची हटाया
अमेरिका ने भारत को उन विकासशील देशों की सूची से हटा दिया, जो इस बात की जांच से छूट रखते हैं कि क्या वे गलत सब्सिडी वाले निर्यात से अमेरिकी उद्योग को नुकसान पहुंचाते हैं। अमेरिका के व्यापार प्रमुख (USTR) ने ब्राजील, इंडोनेशिया, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना सहित कई देशों को सूची से हटा दिया हैं।

अमेरिका ने भारत को जी -20 सदस्य होने और विश्व व्यापार में 0.5% या उससे अधिक की हिस्सेदारी होने के कारण सूची से हटा दिया। इस कदम ने भारत पर सामान्यीकृत प्रणाली (Generalised System of Preference) के तहत तरजीही लाभ को बहाल करने में सक्षम होने के लिए मदद मिलेगी, क्योंकि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के तहत केवल विकासशील देश इसके लिए पात्र हैं। वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 2018 में 1.67% थी। वैश्विक आयात में, यह 2.57% थी।

No comments: