Saturday, 18 January 2020

(GS Capsule) - स्टीफन हॉकिंग (वैज्ञानिक)

स्टीफन हॉकिंग (वैज्ञानिक)
* स्टीफन हॉकिंग शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद दुनिया के सबसे अनूठे वैज्ञानिक है
* स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड शहर में हुआ था
* स्टीफन हॉकिंग भौतिक और ब्रह्मांड वैज्ञानिक के अलावा लेखक भी है
* स्टीफन हॉकिंग कैंब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केंद्र के शोध निर्देशक हैं
* स्टीफन के पिता डॉक्टर और मां हाउस वाइफ थी दोनों ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की है
* स्टीफन की बुद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें बचपन में आइंस्टीन के नाम से पुकारा जाता था
* हॉकिंग का आईक्यू 160 है जो किसी जीनियस से कहीं ज्यादा है
* स्टीफन को घड़ियों की आंतरिक संरचना को समझने की ज्यादा रुचि थी इसलिए वह घड़ियों के सारे पुर्जे अलग कर उन्हें फिर से जुड़ा करते थे
* स्टीफन के पास 12 मानक डिग्रियों के साथ अमेरिका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान भी है
* स्टीफन आज भले ही एक महान वैज्ञानिक हैं लेकिन वह अपनी कक्षा में औसत से कम अंक पाने वाले छात्र थे
* स्टीफन को गणित में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी
* स्टीफन एक बार कुछ लोगों के पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हिस्सों से कंप्यूटर बना दिया
* स्टीफन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैथ की डिग्री हासिल करना चाहते थे पर उस समय वहां मैथ की डिग्री नहीं दी जाती थी
* स्टीफन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और केमिस्ट्री में डिग्री हासिल की है
* स्टीफन को 21 साल की उम्र से ही सीढ़ियों से उतरते वक्त बेहोशी महसूस होती है
* हॉकिंग को जब डॉक्टर को दिखाया गया तब पता चला कि उन्हें न्यूरॉन मोर्टार डीसीस नामक अनुवांशिक बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है
* इस बीमारी में व्यक्ति का अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है
* डॉक्टरों ने बताया कि स्टीफन अब ज्यादा से ज्यादा 2 वर्ष के मेहमान है तब स्टीफन ने कहा था कि मैं 2 नहीं 20 नहीं 50 साल जिऊंगा और आज वह 75 साल से अधिक के है
* स्टीफन हॉकिंग ने जीवन में दो बार शादी की और उनके तीन बच्चे हैं
* स्टीफन को भोतिक में छोटे बड़े कुल 12 पुरस्कार से नवाजा गया है
* हॉकिंग को अल्बर्ट आइंस्टीन पुरस्कार (1978) दिया जा चुका है
* हॉकिंग के प्रसिद्ध खोजो में ब्लैक होल और हॉकिंग रेडिएशन का विचार शामिल है
* हॉकिंग की लिखी किताब "A BRIEF HISTORY OF TIME" दुनियाभर के विज्ञान जगत में तहलका मचा दिया था
* हॉकिंग का दोनों बीवियों से तलाक हुआ है जिसका कारण उनका भगवान के अस्तित्व को चुनौती देना है
* हॉकिंग ने 2007 में अंतरिक्ष की सैर भी की जिससे वह शारीरिक रूप से फिट पाए गए
* हॉकिंग को किताबें पढ़ना और लिखना पसंद है
* हॉकिंग को हर तरह का संगीत पसंद है
* हाॅकिंग पर 2014 में ‘थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ नामक फिल्म भी बन चुकी है
* 14 मार्च 2018 को हॉकिंग का निधन हुआ

No comments: