Saturday 18 January 2020

(GS Capsule) - कैलाश सत्यार्थी (सामाजिक कार्यकर्ता) - The Nobel Prize Winner

कैलाश सत्यार्थी (सामाजिक कार्यकर्ता)
* कैलाश सत्यार्थी भारत के नोबेल विजेता सक्रिय समाजसेवी है
* कैलाश सत्यार्थी एक भारतीय बाल अधिकार कार्यकर्ता और बाल श्रम के विरुद्ध पक्षधर हैं
* कैलाश सत्यार्थी का जन्म 11 जनवरी 1954 को मध्य प्रदेश के विदिशा में हुआ था
* उनका नाम शुरू में कैलाश शर्मा था जिसे उन्होंने सत्यार्थी कर लिया
* कैलाश ने विदिशा से ही स्कूली शिक्षा पूरी की और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की
* कैलाश हाई वोल्टेज इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि हासिल की है
* पढ़ाई के बाद कुछ समय के लिए एक कॉलेज में बतौर शिक्षक सेवाएं भी दी है
* कैलाश सत्यार्थी पेशे से विद्युत इंजीनियर है लेकिन
* अपना पेशा छोड़कर उन्होंने 26 वर्ष की उम्र से ही बच्चों के लिए काम करना शुरू कर दिया था
* कैलाश सत्यार्थी ग्लोबल मार्च अगेंस्ट चाइल्ड लेबर के अध्यक्ष रहे
* कैलाश सत्यार्थी ग्लोबल कैंपेन फॉर एजुकेशन के भी अध्यक्ष रहे
* कैलाश एक्शन एड ऑक्सफेम और एजुकेशन इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्यों में से एक है
* कैलाश सत्यार्थी ने 1980 में बचपन बचाओ आंदोलन की स्थापना की
* कैलाश सत्यार्थी विश्व के 144 देशों के 83000 से अधिक बच्चों के अधिकारों की रक्षा कर चुके हैं
* कैलाश सत्यार्थी के कार्यों के कारण ही 1999 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ द्वारा बाल श्रम की निकृष्टतम श्रेणियों पर संधि संख्या 182 को अंगीकृत किया गया
* सत्यार्थी को गुडविव इंटरनेशनल की स्थापना के लिए भी जाना जाता है जो रगमार्क के नाम से ज्यादा मशहूर है
* यूनेस्को ने सत्यार्थी को अपने द्वारा गठित बॉडी ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर एजुकेशन का सदस्य बनाया जो बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है
* कैलाश सत्यार्थी सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा एक अच्छे कुक भी हैं
* कैलाश सत्यार्थी को उनके कार्यों के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
* 2014 में कैलाश सत्यार्थी को शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
* कैलाश को नोबेल पुरस्कार पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के साथ सम्मिलित रुप से दिया गया था
* 2015 में हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित पुरस्कार ह्यूमेनीटेरियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया किसी भारतीय को यह सम्मान पहली बार मिला है

No comments: