Saturday, 18 January 2020

(GS Capsule) - ऑनलाइन ठगी

ऑनलाइन ठगी
* डिजिटल दुनिया ने एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है वहीं दूसरी तरफ इससे उनकी मुश्किलें भी बढ़ने लगी है
* लोगों की गाढ़ी कमाई पर न सिर्फ ठगों की नजर है बल्कि लोगों को ठगने के लिए नित नए तरीकों भी इजाद किए जा रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर सचेत रहने की जरूरत है
* ऑनलाइन ठगी के तौर पर सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है ऐसे में अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है
* इंटरनेट बैंकिंग के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि ब्राउज़र के एड्रेस बार में जाकर ही अपने बैंक का यूआरएल टाइप करें कभी भी ईमेल से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें
* नेट बैंकिंग के दौरान अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहे और किसी के साथ साझा ना करें साथ ही पासवर्ड को ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन सहेज कर रखें
* नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक कंप्यूटर पर न करें अगर करते हैं तो कंप्यूटर से कैच और ब्राउजिंग हिस्ट्री व टेंपरेरी फाइल डिलीट करना ना भूले
* याद रहे कभी भी बैंक आपके एटीएम पिन जन्मतिथि जैसी गोपनीय और निजी जानकारी की सूचना फोन या ईमेल के जरिए नहीं पूछता अगर आपको बैंक से ऐसा फोन या ईमेल मिले तो कभी लॉगइन जानकारी के बारे में न बताएं
* अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल बैंक के आधिकारिक लॉगइन पेज पर ही करें और यह एक सुरक्षित वेबसाइट होनी चाहिए
* बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट आदि उसी साइट पर सेव करके रखे लेते हैं ताकि बाद में शॉपिंग के दौरान आसानी हो लेकिन ऐसा कभी भी भूलकर भी नहीं करना चाहिए
* अक्सर डाउनलोड के दौरान लोग ऐप परमिशन को नजरअंदाज करते हैं ऐसे में एप्स आपके फोन में उपलब्ध फोटो वीडियो मेल मैसेज कैमरा लोकेशन यहां तक कि वॉयस भी ट्रैक कर सकते हैं इसलिए किसी भी ऐप इंस्टॉल करते समय सभी परमिशन को अच्छी तरह से जांच लें
* जब आप किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उस समय सावधान रहें इस दौरान आमतौर पर नाम संपर्क नंबर ईमेल आईडी घर के एड्रेस जन्मतिथि जैसी जानकारियां दी जाती है जो स्कैमर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है ऐसे में बहुत जरूरी ना हो तो एक फर्जी नाम ईमेल आईडी और फोन नंबर का उपयोग करें
* कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारियां शेयर न करे कई ऐसे ऐप है जो आपके मैसेज पढ़ते हैं कॉल सुनते हैं और लोकेशन ट्रैक करते हैं इसलिए निजी जानकारियां शेयर करने से बचें
* फेसबुक पर कुछ भी निजी पोस्ट करते हैं तो ऑडियंस के लिए फ्रेंड्स का चयन करें ना कि पब्लिक का अपनी टाइमलाइन पर दूसरों की पोस्टिंग को डिसएबल करें
* अगर ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट के दौरान सेफ साइट या फिर सही पेमेंट चैनल को नहीं चुनते हैं तो आपके कार्ड की जानकारी चुराए जा सकती है
* सेफ साइट की यूआरएल की शुरुआत https:// से होती है ना कि http:// से यह छोटी बात है लेकिन इसका ध्यान रखना जरूरी है

No comments: