Saturday 18 January 2020

(GS Capsule) - भारतीय थल सेना (Indian Army)

भारतीय थल सेना (Indian Army)
* प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है
* 15 जनवरी 1949 को ही भारतीय सेना ब्रिटिश सेना से पूरी तरह मुक्त हुई थी
* भारत में थल सेना की स्थापना 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा की गई थी
* लेकिन भारतीय थल सेना की स्थापना 1947 में स्वतंत्रता के तुरंत बाद की गई थी
* भारतीय थल सेना का मुख्यालय नई दिल्ली में है
* भारतीय थल सेना का नियंत्रण एवं संचालन भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा की जाती है
* भारतीय थल सेना विश्व की दूसरी बड़ी सेना है
* भारतीय थल सेना में फील्ड मार्शल का पद उच्चतम माना जाता है
* फील्ड मार्शल का पद राष्ट्रपति द्वारा प्रदान की जाती है
* भारतीय सेना में प्रथम फील्ड मार्शल एम करिअप्पा थे
* अब तक सिर्फ 2 लोगों को फील्ड मार्शल का पद प्रदान की गई है
* भारतीय सेना के पास बड़ी संख्या में घुड़सवार सेना भी है
* भारतीय सेना में सियाचिन ग्लेशियर देश की सबसे ऊंचाई पर स्थित युद्ध भी है
* भारतीय सेना के सामने सबसे बड़ा आत्मसमर्पण 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था
* भारतीय सेना में करीब 1200255 सक्रिय सैनिक और 90960 आरक्षित सैनिक है
* भारतीय थल सेना 6 कमानो में सुसज्जित है
> पश्चिमी कमान इसका मुख्यालय शिमला में है
> पूर्वी कमान इसका मुख्यालय कोलकाता में है
> उत्तरी कमान इसका मुख्यालय उधमपुर में है
> दक्षिणी कमान इसका मुख्यालय पुणे है
> मध्य कमान इसका मुख्यालय लखनऊ है
> दक्षिणी पश्चिमी कमान इसका मुख्यालय जयपुर है
* भारतीय थल सेना के पास 136 एयरक्राफ्ट है
* भारतीय सेना के पास रूद्र, ध्रुव, चेतक, चीता आदि हेलीकॉप्टर है
* भारतीय थल सेना तपती रेगिस्तान से लेकर ठंडी सियाचिन तक डटी हुई है
* भारतीय सेना ने अंग्रेजो की तरफ से दोनों विश्वयुद्ध में भी भाग लिया था
* 1947 में विभाजन के समय हमारे पास गोरखा के 10 बटालियन थी जिसमें चार ब्रिटेन चली गई और बाकी के भारत पाकिस्तान में बंटवारा हुआ
* भारत का राष्ट्रपति थल सेना का सर्वोच्च सेनापति है
* थल सेना का कमान भारतीय थल सेना अध्यक्ष के हाथ में होता है जो चार सितारा जनरल स्तर के अधिकारी होते है
* भारतीय सेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी तथा आंतरिक खतरों से बचाना और अपनी सीमाओं पर शांति तथा सुरक्षा बनाए रखना
* भारतीय सेना पाकिस्तान से चार और चीन से एक युद्ध लड़ चुकी है
* भारतीय सेना की एक टुकड़ी संयुक्त राष्ट्र की सहायता के लिए समर्पित रहती है

No comments: