Saturday 18 January 2020

मोहम्मद अली (मुक्केबाज)

मोहम्मद अली (मुक्केबाज)
* मोहम्मद अली को बॉक्सिंग का बादशाह कहा जाता है
* मोहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को अमेरिका में हुआ था
* अली ने 12 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू की और 22 साल में चैंपियन बन गए
* 12 साल की उम्र में 1954 में अली का मनपसंद साइकिल चोरी हो गया जब रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बॉक्सिंग सीखने के लिए कहा था
  • * अली का नाम कैसियस मार्सेलस क्ले था
* अली 3 बार हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं
* अली तीन बार लेनियल चैंपियनशिप जीतने वाले इकलौते हैवीवेट चैंपियन है
* मोहम्मद अली बचपन में स्कूल बस स्कूल न जाकर स्कूल बस से रेस लगा कर जाते थे
* मोहम्मद अली को फ्लाइट में बैठने और ऊंची उड़ान भरने से डर लगता था
* मोहम्मद अली एक बेहतरीन बॉक्सर होने के साथ-साथ गायक एक्टर और कवि भी थे
* अली जब छोटे थे तो उस समय के फेमस बॉक्सर शुगर रे रॉबिंसन से ऑटोग्राफ मांगा था तो उन्होंने झिझकते हुए मना कर दिया जिससे अली को चोट पहुंची और उन्होंने कभी भी किसी फैन को ऑटोग्राफ के लिए मना नहीं किया
* मोहम्मद अली ने कुल 61 फाइट लड़ी थी जिसमें से 56 में जीत दर्ज की और पांच में हार
* मोहम्मद अली खुद पर पत्थर फेंकवाकर प्रैक्टिस करते थे
* मोहम्मद अली ने 1960 में रोम ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था
* मोहम्मद अली ने अमेरिका मे रंगभेद के विरोध के कारण अपना गोल्ड मेडल फेंक दिया था
* मोहम्मद अली ने एक व्यक्ति को बिल्डिंग से कूदकर जान देने से बचाया था
* मोहम्मद अली ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन से बातचीत करके 15 अमेरिकी बंधकों को छुड़वाया था
* 1967 में अमेरिका वियतनाम युद्ध में मोहम्मद अली ने अमेरिकी हमले का विरोध किया था जिसका कीमत उन्होंने 4 साल के बैन से चुकाया
* मोहम्मद अली ने कुल 4 शादियां की थी जिनसे कुल 9 बच्चे हुए
* मोहम्मद अली की बेटी लैला अली कभी न हारने वाली बॉक्सर है
* पार्किसन बीमारी के कारण 3 जून 2016 को मोहम्मद अली का निधन हो गया
* मोहम्मद अली को BBC और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने सदी का सबसे महान खिलाड़ी मारा था
* मोहम्मद अली 6 फीट 3 इंच लंबे थे
* इस्लाम धर्म अपनाने पर वह मोहम्मद अली के नाम से फेमस हुए

No comments: