ईसाई धर्म
* ईसाई धर्म विश्व के प्रमुख धर्मों में से एक है, जिसके अनुयायी ईसाई कहलाते हैं
* ईसाई धर्म के पैरोकार ईसा मसीह के उपदेशों का पालन करते हैं
* ईसाई धर्म के अनुयायीयों के अनुसार ईसा मसीह ईश्वर पुत्र हैं
* ईसाइयों में बहुत से समुदाय हैं, जैसे: कैथोलिक, प्रोटैस्टैंट, ऑर्थोडॉक्स, मॉरोनी, एवनजीलक
* ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह (जीसस क्राइस्ट) का जन्म रोमन साम्राज्य के गैलिली प्रान्त के नजरथ में हुआ था
* ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह हैं
* ईसाई धर्म का मुख्य ग्रंथ ‘बाइबल’ है, जो दो खंड ‘पूर्वविधान’ व ‘नवविधान’ के रूप में विभाजित है
* क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है यह ईसाइयों का एक बडा पर्व है
* ईसा मसीह के पहले दो शिष्य थे पीटर और एंड्रयू
* ईसाई धर्म का सबसे पवित्र चिह्न क्रॉस है
* ईसाई एकेश्वरवादी हैं, लेकिन वे ईश्वर को त्रीएक के रूप में समझते हैं- परमपिता परमेश्वर, उनके पुत्र ईसा मसीह (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा
* भारत में ईसाई धर्म का प्रचार ईसा मसीह के प्रमुख शिष्यों में से एक संत टामस ने प्रथम शताब्दी में चेन्नई में आकर किया था
* भारत के कुछ इसाईयों ने पोप की सत्ता को मानने से इंकार किया और 'जेकोबाइट' चर्च की स्थापना की
* भारत के केरल राज्य में कैथोलिक चर्च की तीन शाखाएँ है
> सीरियन मलाबारी
> सीरियन मालाकारी और
> लैटिन
* भारत में रोमन कैथोलिक चर्च की लैटिन शाखा के भी दो शाखाएँ हैं
> गोवा, मंगलोर, महाराष्ट्रियन समूह: यह समूह पश्चिमी सभ्यता एवं विचारों से प्रभावित था
> तमिल समूह शुरुआत से ही अपनी प्राचीन भाषा व संस्कृति से जुड़ा हुआ है
No comments:
Post a Comment