Wednesday 22 January 2020

अटल बिहारी वाजपेयी (प्रधानमंत्री)

अटल बिहारी वाजपेयी (प्रधानमंत्री)
* अटल बिहारी वाजपेई देश के 10वें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे
* वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था
* वाजपेई के पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेई ग्वालियर में अध्यापन का कार्य करते थे
* अटल जी ने आरंभिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय से की और तत्पश्चात ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की
* अटल जी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की
* अटल जी ने लॉ की पढ़ाई अपने पिता के साथ साथ की
* अटल जी ने अविवाहित रहने का संकल्प लिया था
* अटल जी ने अपने प्रारंभिक जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे
* अटल जी ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया और 24 दिन जेल में रहे
* अटल जी ने पत्रकारिता से करियर की शुरुआत की थी
* अटल जी ने कई पुस्तकों की रचना की
* अटल जी ने कई बार अपने विचारों को कविता के माध्यम से सामने रखा
* अटल जी एक कुशल वक्ता थे उनके बोलने का ढंग निराला है
* 6 अप्रैल 1980 को अटल जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने
* 16 मई 1996 को अटल जी देश के 10वें प्रधानमंत्री बने किंतु संख्या बल के आगे त्यागपत्र दे दिए
* 19 मार्च 1998 को अटल जी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने
* 13 अक्टूबर 1999 को अटल जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने
* अटल जी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया
* 1997 में अटल जी जनता पार्टी की सरकार में विदेश मंत्री रहे और संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण दिया
* जवाहरलाल नेहरू ने भविष्यवाणी किया था कि अटल एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
* अटल जी ने 1998 में राजस्थान के पोखरण में भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण कराया था इसकी भनक अमेरिका तक को नहीं लगी
* भारत के चारों कोनों को जोड़ने के लिए अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना प्रारंभ किया था
* अटल जी ने सौ साल पुराने कावेरी जल विवाद सुलझाया था
* दिसंबर 2005 में अटल जी ने सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान किया
* अटल जी 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे
* अटल जी देश के 4 राज्यों से सांसद बनने वाले इकलौते सांसद हैं
* अटल जी 1984 में ग्वालियर से चुनाव हार गए थे जो उनके जीवन का एकमात्र हार है
* राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी दो बड़ी उपलब्धियां हैं
* अटल जी के करीबी दोस्त और रिश्तेदार उन्हें बाप जी कहते हैं
* अटल जी ने नमिता नाम की एक बेटी गोद ली है
* अटल जी ने दो एलबम रिलीज किया था जिनका नाम नयी दिशा (1999) और संवेदना (2002) है
* अटल जी के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 1992 में पद्म विभूषण और 2014 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया
* 16 अगस्त 2018 को बीमारी के कारण अटल जी का निधन हो गया

No comments: