Saturday, 28 September 2019

बिहार में खनिज संसाधन

बिहार में खनिज संसाधन
....................
●पाइराइट – अमझौर एवं बंजारी (रोहतास)
●बॉक्साइट – खड़गपुर (मुंगेर ), बंजारी रोहतास
●टिन – देवराज एवं कुर्कखंड (गया )
●ग्रेफाइट – सिमुलतला (मुंगेर )
●अभ्रक – गया , नवादा , जमुई , बांका
●सेलखड़ी – गया , मुंगेर , नवादा
●चीनी मिट्टी– मुंगेर , भागलपुर
●ग्रेनाइट , एस्बेस्टस ,स्लेट ,सिलिका लैंड – मुंगेर
●डोलोमाइट – रोहतास
●यूरेनियम – गया , नवादा
●शोरा – सारण , गोपालगंज ,सीवान , वैशाली , मुजफ्फरपुर
●सोना – प . चंपारण
●फायर क्ले – भागलपुर
●बेरियल – नवादा
●पेट्रोलियम – प . चंपारण , सहरसा ,पूर्णिया , किशनगंज
बिहार में उद्योग

●राज्य में सकल घरेलू उत्पाद में उद्योग क्षेत्र का योगदान -16%
●राज्य में वृहत व माध्यम आकर की कुल औद्योगिक इकाइयों की संख्या -248
●राज्य में पंजीकृत लघु उद्योगों की इकाइयों की संख्या -1261
राज्य में पंजीकृत अति लघु उद्योगों की इकाइयों की संख्या – 72,767
●राज्य में पंजीकृत कुटीर उद्योगों की इकाइयों की संख्या -44,413
●राज्य में कुल पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों की संख्या -1,18,689
●राज्य के उद्योग विहीन जिले – 7 (मधेपुरा , मधुबनी , खगड़िया , अररिया ,किशनगंज ,सहरसा ,जहानाबाद )

No comments: