Sunday 4 November 2018

GS Paper 3 Source: The Hindu

GS Paper 3 Source: The Hindu

*TOPIC : WORLD BANK’S DOING BUSINESS REPORT, 2018*

*संदर्भ*

विश्व बैंक ने 2019 का Doing Business Report (DBR, 2019) निर्गत कर दिया है. इस रिपोर्ट में 190 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी गई है.

*भारत का प्रदर्शन*

● इस रिपोर्ट के अनुसार भारत पिछले वर्ष की तुलना में 23 स्थान आगे बढ़कर 77वें रैंक पर पहुँच गया है.

● रिपोर्ट के अनुसार चीन, जिबूती (Djibouti) और अजरबैजान जैसी पहले की तुलना में सुधरी हुई 10 शीर्षस्थ अर्थव्यवस्थाओं में भारत का नाम आया है.

● भारत में व्यवसाय संचालन की सरलता में यह सुधार इसलिए हुआ है कि यहाँ ऐसे कई सुधार हुए हैं जिससे व्यवसायियों को आसानी से निर्माण के लिए (construction permits) अनुमति मिल जाती है. साथ ही में सरलतापूर्वक वे कर जमा कर सकते हैं और सीमा-पार व्यापार भी कर सकते हैं.

*सरकार द्वारा किये गए सुधार*

● भारत में कई आवेदन प्रपत्रों को एक प्रपत्र में बदल दिया गया है.

● निर्माण कार्य के लिए अनुमति की प्रणाली भी सुचारू कर दी गई है. ऐसी अनुमति का दाम भी पहले से घटा दिया गया है.

● सरकार ने insolvency and bankruptcy code में भी सुधार किया है.

● भारत में कर संरचना पहले जटिल थी परन्तु अब उसे सरल बना दिया गया है.

● राष्ट्रीय व्यापार सुविधा कार्य योजना 2017-2020 (National Trade Facilitation Action Plan) के अधीन किये गये उपायों के कारण सीमा-पार व्यापार पहले से अधिक कारगर हो गया है.

*वैश्विक प्रदर्शन*

● रैंकिंग में जो 5 देश सबसे ऊपर हैं, वे हैं – न्यूजीलैंड, सिंगापुर, डेनमार्क, हांगकांग और कोरिया.

● अमेरिका पिछले साल 6वें स्थान था, इस बार 8वें स्थान पर आ गया है.

● रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान 16 स्थान आगे बढ़कर इस वर्ष 167वें स्थान पर है.

● सबसे बड़ी जनसंख्या वाली दो अर्थव्यवस्थाएँ – चीन और भारत – इस वर्ष उन शीर्षस्थ 10 देशों में हैं जिन्होंने अपनी रैंकिंग सुधारी हैं.

● रैंकिंग में सर्वाधिक सुधार लाने वाले 10 देशों की सूची में ये देश आते हैं – अफगानिस्तान, जिबूती, अज़रबैजान, टोगो, केन्या, कोट डी’आईवोयर, तुर्की और रवांडा.

● जिबूती और भारत ही ऐसी अर्थव्यस्थाएँ हैं जो लगातार दूसरे वर्ष सबसे अधिक सुधार लाने वाले 10 अर्थव्यवस्थाओं में हैं.

No comments: