Wednesday, 17 October 2018

IIT बॉम्बे को QS रैंकिंग में टॉप पोजिशन

🏆 IIT बॉम्बे को QS रैंकिंग में टॉप पोजिशन

🎊 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई इस बार देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक बनकर उभरा है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्‍ठित रैंकिंग क्वाक्वारेली सिमॉन्ड्स (QS)  में देश के उच्च शिक्षा के संस्थानों में पहला स्थान मिला है। QS रैंकिंग के हिसाब से भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज को देखा जाए तो आईआईटी बॉम्बे पहले नंबर पर है।

🏀 रैंकिंग करने वाली संस्था ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे को यह सम्मान संस्थान एकैडमिक गुणवत्ता और संस्था की साफ छवि के आधार मिला है।आईआईटी बॉम्बे ने बेंगलुरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को पीछे कर प्रथम स्थान हासिल किया।हालांकि IISc ने दूसरे स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।

👁️ देश के टॉप 10 संस्थानों में 7 आईआईटीज हैं

आईआईटी मद्रास | आईआईटी दिल्ली | आईआईटी खड़गपुर | आईआईटी कानपुर हैं। इस लिस्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली को आठवीं पोजिशन मिली है। जबकि आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी को 9वां और 10वां स्थान मिला है।

No comments: