Wednesday, 17 October 2018

GK Trick : प्रमुख नहर ओर जुड़ने वाले स्थान ( झील )

GK Trick : प्रमुख नहर ओर जुड़ने वाले स्थान ( झील )

Trick –– "कील--------उलटी होकर बाल्टी मे गिरि

सुनार-------सुपारी से हारा

में----------मेन से लीवर के पुल लाया

इरा---------इरा से मशीन गन ले गई

गोटा--------स्टॉप होकर गोटें बन गई

स्वेता-------लाल होकर भूमि से निकली

पन्ना-------केरी बनकर शान्त हो गई

के. पी.------आंधी से तु मिल"

• explain :-

• कील नहर----------उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से

• सु नहर------------सुपीरियर झील को ह्यूरन झिल

• मेनचेस्टर----------मेनचेस्टर से लीवरपुल

• ईरी नहर-----------ईरी झील को मिशिगन से

• गोटा नहर----------स्टॉकहोम को गोटेनबर्ग

• स्वेज नहर---------लाल सागर व भूमध्य

• पनामा नहर--------कैरिबियन व प्रशांत

• K. P. नहर----------आंध्र प्रदेश को तमिलनाडु से

GK Trick : मध्यकालीन भारत के सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार

Trick –– "गुल खिले तुम शायद लोगे"

1. गुल - गुलाम वंश(1206-1290)

2. खिले - खिलजी वंश(1290-1320)

3. तुम - तुगलक वंश(1320-1398)

4. शायद -सैय्यद वंश(1398-1451)

5. लोगे -लोदी वंश(1451-1526)

इन वंशो के संस्थापक क्रमानुसार

TRICK:=> {कुमारी जरीना गोरी ने खिर बनाया}

1. कुतुबुद्दीन ऐबक (गुलाम वंश)

2. जलालुद्दीन खिलजी (खिलजी वंश)

3. गयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश)

4. ख़िज्र खाँ (सैय्यद वंश)

5. बहलोल लोदी (लोदी वंश)

GK Trick : राष्ट्रपति क्रमानुसार

Trick –– "राजू की राधा जाकर गिरी फखरूद्दीन रेडी की जैल मेँ तब रामाशंकर नारायण की कलम से प्रतीभा निकली प्रणव की"

1:- राजेन्द्र प्रसाद=> 1952-62 , प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ , सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति “भारत रत्न” मिला ।

2:- सर्वपल्ली राधाकृष्णन=> 1962-67 , उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति(1952-62) , 5 सितम्बर शिक्षक दिवस , (विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते “भारत रत्न” मिला ।

3:- जाकिर हुसैन=> 1967-69 , प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति , (इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष) , इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते “भारत रत्न” मिला ।

4:- वी॰वी॰गिरी=> 1969-74 , दूसरे चक्र की मतगणना मेँ जीते , “भारत रत्न” मिला ।

5:- फखरूद्दीन=> 1974-77 , सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले , (पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) ।

6:- नीलम संजीव रेड्डी=> 1977-82 , ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति , ज्ञात्वय=> 25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ ।

7:- ज्ञानी जैलसिँह=> प्रथम सिख राष्ट्रपति ।

8:- रामाकृष्ण वेकटरमन=>

9:- शंकरदयाल शर्मा=>

10:- के॰आर॰नारायण=> प्रथम दलित राष्ट्रपति ।

11:- अब्दूल कलाम=> “भारत रत्न मिला , मिसाइल मैन ।

12:- प्रतीभा पाटील=> प्रथम महिला राष्ट्रपति , जन्म स्थान जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल छोटी लोसल सीकर है , ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी , पति देवीसिँह शेखावत ।

13:- प्रणव मुखर्जी=> विपक्षी उम्मीदवार श्री पी॰ए॰संगमा को हराया ।

राष्ट्रपति को शपत=> सर्वोच्य न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश।

राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र=> उपराष्ट्रपति को ।

तीनोँ सेनाओँ का सर्वोचय अधिकारी (जल थल वायु) का=> राष्ट्रपति ।

GK Trick : फफूँद द्वारा फेलने वाले रोग

Trick –– "गंजा दामाद खा एफ्रूट"

1. गंजापन

2. दाद

3. दमा

4. खुजली

5. एथलीट फूट

GK Trick : जिवाणु (बैक्टिरिया)सें होने वाले रोग

Trick –– "गोटी ने निमो को क्षटा सिडी प्ले करने कोय कहा"

• गोनोरिया

• टीटनेस

• निमोनिया

• क्षय

• टाईफाईड

• सिफलिस

• डिप्थीरिया

• प्लेग

• कालीखाँसी

• हैजा

GK Trick : SAARC में मिले हुये देशो को याद रखने की TRICK

Trick –– "MBBS PINA"

• M = Maldives

• B = Bangladesh

• B = Bhutan

• S = SriLanka

• P = Pakistan

• I = India

• N = Nepal

• A = Afghanistan

GK Trick : प्रमुख मौलीक कण के आविष्कारक

Trick –– "ईँट पर नाचे"

• ईँ – Electron

• ट – Thomsan

• प- Protron

• र- Radarford

• ना – Nutron

• चे – Chedwik

GK Trick : प्रमुख खेल और खिलाङियोँ की संख्या

Trick –– "पो वास वाली ने जिम खोली"

• पो - POLO- 4

• वास = वास्केटबाल- 5

• वाली = VOLLYBALL- 6

• ने = NETBALL- 7

• जिम = जिमनासिटक 8

• खोली = KHO-KHO- 9

• फुटबाल हाँकी किकेट- 11

GK Trick : भारत के साथ सीमा साझा करने वाली देश

Trick –– "बहन-अकेले-चाय-पीना-नहीँ-मेँ-भी-हुँ"

• ब – Bangladesh

• अ – Afghanistan

• चा – China

• प- Pakistan

• न – Nepal

• म – Myanmar

• भ – Bhutan

GK Trick : यमुना नदी के किनारे भारत के प्रमुख शहर

Trick –– "आदिम"

• आ – आगरा

• दि – दिल्ली

• म – मथुरा

GK Trick : हङप्पा सभ्यता के मुख्य स्थान है जहाँ पर उस सभ्यता का वजूद सर्वाधिक था।

Trick –– "आज GPRS को हर कोई जानता हैँ तो ऐसे भी याद कर सकते हो"

• G=गुजरात,

• P=पंजाब,

• R=राजस्थान,

• S=सिँध

GK Trick : भारतीय राज्य जो भुटान देश की सीमा को छूते हैँ ।

Trick –– "SAAB"

• S=सिक्किम

• A=Arunachal Pradesh

• A=आसाम

• B=बंगाल

GK Trick : तने से प्राप्त होने वाली प्रमुख फसलेँ ।

Trick –– "हद-कर-दी-आप-ने"

• हद – हल्दि (haldi)

• कर – केसर (kesar)

• दि – आदी (aadi)

• आ – आलु (aalu)

• प – प्याज (pyaaj)

GK Trick : जिन देशो की मुद्रा रियाल है उनके नाम याद करने के लिए

Trick –– "IS OKY'"

I---Iran

S---Saudi Arab

O---Oman

K----Katar (Qatar)

Y---Yaman

GK Trick : आप उन देशो को आसानी से याद कर सकते है जिनकी मुद्रा रूपया है

Trick –– "रूस का FACE"

• मा :- मालदिप

• मा :- माँरीसस

• श्री :- श्री लंका

• ने :- नेपाल

• भा :- भारत

• ई :- इण्डोनेशीया

• से :- सेसेल्स

• पाकिस्तान :- पाकिस्तान

GK Trick : पश्चिमी तट के बंदरगाह

Trick –– "कान्हा मामा मँगनी को मुँबई चले"

1. का--काँडला (गुजरात)

2. न्हा-न्हावाशेवा (महाराष्ट्रा)

3. मामा--मार्मागोवा (गोवा)

4. मँगनी--मँगलौर (कर्नाटक)

5. को--कोच्ची (केरल)

6. मुँबई--मुँबई (महाराष्ट्र)

चले-silent

GK Trick : राज्यसभा सदस्य जो प्रधानमंत्री बने

Trick –– "इचगार्ड"

(1) इ- इंदिरा गांधी

(2) च- एच. डी. देवगोड़ा…

(3) गा- इंद्र कुमार गुजराल

(4) र्ड- डा. मनमोहन सिंह

GK Trick : कर्क रेखा और भारतीय राज्य

Trick –– "राम मित्र गुपंझाछ"

• रा = राजस्थान

• म = मध्य प्रदेश

• मि = मिज़ोरम

• ञ = ञिपूरा

• गू = गुजरात

• प = प. बंगाल

• झा = झारखंड

• छ = छत्तीसगढ़

GK Trick : राष्ट्रीय खेल शार्ट ट्रिक

Trick –– "अबे इक चींटे ने गिल्ली बल्ला खेला "

• अ यानि अमेरिका

• बे यानि बेसबॉल यानि अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है।

• इ यानि इंग्लैंड

• क यानि क्रिकेट यानि इंग्लैंड का क्रिकेट

• ची यानी चीन

• टे यानि टेबल टेनिस यानि चीन का टेबल टेनिस

• ने यानि नेपाल

GK Trick : ग्रीन हाउस गैसों को याद रखने की ट्रिक

Trick –– "मीना का जलवा ओर ग्रीन हाउस गैसेस"

• मी यानि मीथेन

• ना यानी नाइट्रोस ऑक्साइड

• का यानि कार्बन डाई ऑक्साइड

• जलवा यानि जल वाष्प

• ओ यानि ओजोन

• इस तरह आपको पांचो ग्रीन हाउस के तत्व याद हो जायेंगे।

GK Trick : मध्‍य प्रदेश से सटे हुए राज्‍य

Trick –– "गुम छउरा "

• गु - गुजरात

• म - महाराष्‍ट्र

• छ - छतीसगढ.

• उ - उत्‍तर प्रदेश

• रा - राजस्‍‍थान

GK Trick : पाकिस्तान से सटे भारत के राज्य

Trick –– "पंगुराज "

• पं – पंजाब

• गु – गुजरात

• रा – राजस्थान

• ज – जम्मुकश्मीर

GK Trick : वायु मंडल की परते

Trick –– "छोडा सबको ओ आया बाहर"

• छोभ मंडल

• समताप मंडल

• ओजोन मंडल

• आयन मंडल

• बाहय मंडल

GK Trick : बाणभट Ki mukhya rachnayein

Trick –– "हषॅ का चंपू"

• हषॅ- हषॅचरित

• का- कादमबरी

• चं- चङीशतक

• पू- पूवॅपीठिका

GK Trick : menbers of G-8 group

Trick –– "J. J. FABRIC"

• J-------Jermoney

• J-------Japan

• F------France

• A------America

• B------Britain

• R------Russia (eliminated)

• I-------Italy

• C------Canada.

GK Trick : अरुणाचल प्रदेश के दर्रे

Trick –– "अरुण ने* बीज* बो दिया"

• बो-------बोमडिला दर्रा

• दि-------दिफू दर्रा

• या-------यांग्याप दर्रा

GK Trick : जम्मू-कश्मीर के प्रमुख दर्रे

Trick –– "J&K जाकर* जों का पानी* पी बाबु"

• जों------जोजीला दर्रा

• का------काराकोरम दर्रा

• पी------पीरपंजाल दर्रा

• बा------बनिहाल दर्रा

• बु-------बुर्जिल दर्रा

No comments: