..................
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री शहरी लीडर्स फ़ेलोशिप कार्य्रक्रम को लांच किया- दिल्ली सरकार
• उत्तर कोरिया और जिस देश ने अपनी सीमाओं के बीच रेल और सड़क मार्ग को जोड़ने हेतु नवंबर या दिसंबर 2018 से अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति जता दी है- दक्षिण कोरिया
• ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 के अनुसार, वह देश जिसमें पांच साल से कम उम्र का हर पांच में से एक बच्चा (21%) गंभीर कुपोषण का शिकार है- भारत
• पहली बार भारत और जिस देश की तीनो सेनाओं का अभ्यास 2019 में भारत में आयोजित किया जायेगा- अमेरिका
• केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने की योजना को जल्द पूरा करने वाले राज्यों के लिेए सौ करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा की- सौभाग्य योजना
• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने 15 अक्टूबर 2018 को जिस शहर में युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षु लाइसेंस कार्यक्रम की शुरूआत की- नई दिल्ली
• वह स्थान जहां भारत के प्रधानमंत्रियों पर एक संग्रहालय स्थापित किया जायेगा – नई दिल्ली
• माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – पॉल एलेन
• वह सरकारी संस्था जिसने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को समर्पित एक वेबसाइट लॉन्च की – डीआरडीओ
• उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर यह रखे जाने की घोषणा की है – प्रयागराज
• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहां विदेशी पर्यटकों के जाने पर प्रतिबन्ध समाप्त कर दिया गया है – अंडमान निकोबार द्वीप समूह
• भारत और इस देश के मध्य चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा फिर से आरंभ करने की घोषणा की गई है – पाकिस्तान
No comments:
Post a Comment