Thursday 18 October 2018

Current Affairs

Current Affairs

• इस देश को हाल ही में युवा ओलंपिक खेलों का आयोजक चयनित किया गया है – अर्जेंटीना

• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है - डॉ. तपन कुमार चंद

• इन्होने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया – जस्टिस रंजन गोगोई

• इन्होने हाल ही में महानिदेशक एयर (ओपीएस) के रूप में कार्यभार संभाला – एयर मार्शल अमित देव

• वह स्थान जहां भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर आयोजित किया जा रहा है - सिमन्स टाउन

• वह राज्य जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2018 का सर्वोच्च सम्मान मिला है – हरियाणा

• वह भारतीय मूल की महिला अधिकारी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया – गीता गोपीनाथ

• वर्ष 2018 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें शामिल महिला वैज्ञानिक का नाम है - डोना स्ट्रिकलैंड

• इन दो वैज्ञानिकों को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है - जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो

• राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के इस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है – उधमपुर

• जिस राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये देने होंगे- हरियाणा सरकार

• इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जिस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है- भारत

• इंग्लैंड के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है- ऐंड्रयू स्ट्रॉस

• आरबीआई ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- फेडरल बैंक

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 अक्टूबर 2018 को जिस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई- रंजन गोगोई

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और जिस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- रूस

• चंदा कोचर के स्थान पर इन्हें हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है – संदीप बक्शी

• वह राज्य जहां मुंबई के बाद स्वच्छ रेल आरंभ की गई है – दिल्ली

• वह बैंक जिसने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है – सिडबी

• नोबेल पुरस्कार की रसायन विज्ञान श्रेणी में पुरस्कृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिकी वैज्ञानिक फ्रांसेस अर्नोल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ के अलावा तीसरे वैज्ञानिक हैं - ग्रेगोरी विंटर

• वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किया – नई दिल्ली

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में वैश्विक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किये – संयुक्त राष्ट्र

• भारत और जिस देश ने सैन्य सहयोग, विशेषकर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं- कज़ाकिस्तान

• अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान उत्सव 2018 उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ- लखनऊ

• वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट में 04 अक्टूबर 2018 को विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपना इतना अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया हैं-30वां

• दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए जितने साल जेल की सज़ा सुनाई है-15 साल

• हिग्स बोसॉन कण को 'द गॉड पार्टिकल' का नाम देने वाले जिस नोबेल पुरस्कार विजेता का 96 वर्ष में निधन हो गया है- लियोन लीडरमैन

• हाल ही में सरकार द्वारा यात्री के चेहरे और बायोमैट्रिक से एयरपोर्ट पर इंट्री करने की सुविधा जारी की गई. इस सुविधा का नाम है – डिजी यात्रा

• भारत की यात्रा पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने समझौतों पर हस्ताक्षर किये – आठ

• भारतीय मूल की वह अधिकारी जिसे हाल ही में ट्रम्प प्रशासन द्वारा अमेरिकी परमाणु विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया – रीता बरनवाल

• वर्ष 2018 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए इस यजीदी दुष्कर्म पीड़िता को संयुक्त रूप से कांगो के डॉ मुकवेगे के साथ चयनित किया गया है – नदिया मुराद

• भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव

• जिस राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये देने होंगे- हरियाणा सरकार

• इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जिस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है- भारत

• इंग्लैंड के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है- ऐंड्रयू स्ट्रॉस

• आरबीआई ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-फेडरल बैंक

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 अक्टूबर 2018 को जिस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई- रंजन गोगोई

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और जिस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- रूस

• चंदा कोचर के स्थान पर इन्हें हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है – संदीप बक्शी

• भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास (जेआईएमईएक्स) 07 अक्टूबर 2018 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शुरू हुआ है- जापान

• अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच चीन के सेंट्रल बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ चाइना' (पीबीओसी) ने इस साल 15 अक्टूबर से सीआरआर (भारत में सीआरआर) में जितने प्रतिशत कटौती की घोषणा की है-1 प्रतिशत

• विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मज़बूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके जितने प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत

• विश्व चैंपियन भारत ने जिस देश को 144 रनों से हराकर रिकॉर्ड छठी बार U-19 एशिया कप जीत लिया है- श्रीलंका

• नासा ने तकनीकी कारणों से जिस ग्रह पर स्थित क्यूरियोसिटी रोवर का एक कंप्यूटर अस्थाई रूप से बंद कर दिया है ताकि 15 सितंबर से निष्क्रिय पड़े इस कंप्यूटर से दोबारा साइंस और इंजीनियरिंग डेटा एकत्रित हो सके- मंगल ग्रह

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को जिस राज्य में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया- उत्तराखंड

• इन्होंने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है – ब्रेट कावानाह

• वह राज्य जहां जेल प्रशासन ने देश में पहली बार कैदियों को अपने परिवार और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान की है – महाराष्ट्र

• गृह मंत्रालय द्वारा रैपिड एक्शन फ़ोर्स की इतनी नई बटालियनों को मंज़ूरी प्रदान की है – पांच

• भारत का वह स्थान जहां एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा – पटना

• वह क्षेत्र जहां के अल्फोंसो आमों को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – कोंकण

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट जारी की – विश्व आर्थिक मंच

• भारत और जिस देश ने सैन्य सहयोग, विशेषकर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं- कज़ाकिस्तान

• अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान उत्सव 2018 उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ- लखनऊ

• वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट में 04 अक्टूबर 2018 को विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपना इतना अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया हैं-30वां

• दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए जितने साल जेल की सज़ा सुनाई है-15 साल

• हिग्स बोसॉन कण को 'द गॉड पार्टिकल' का नाम देने वाले जिस नोबेल पुरस्कार विजेता का 96 वर्ष में निधन हो गया है- लियोन लीडरमैन

• हाल ही में सरकार द्वारा यात्री के चेहरे और बायोमैट्रिक से एयरपोर्ट पर इंट्री करने की सुविधा जारी की गई. इस सुविधा का नाम है – डिजी यात्रा

• भारत की यात्रा पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने समझौतों पर हस्ताक्षर किये – आठ

• भारतीय मूल की वह अधिकारी जिसे हाल ही में ट्रम्प प्रशासन द्वारा अमेरिकी परमाणु विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया – रीता बरनवाल

• वर्ष 2018 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए इस यजीदी दुष्कर्म पीड़िता को संयुक्त रूप से कांगो के डॉ मुकवेगे के साथ चयनित किया गया है – नदिया मुराद

• भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव

• हाल ही में जिस राज्य के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले संविधान पीठ के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है- केरल

• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कंपनियों के लिए 2017-18 का आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर जितने अक्टूबर कर दी-31 अक्टूबर

• हाल ही में जिस देश ने अपने युद्धपोत से विश्व युद्ध-II का प्रतीक 'उगते सूर्य' वाला झंडा हटाने की दक्षिण कोरिया की मांग को खारिज किया है और इंटरनैशनल फ्लीट रिव्यू (नौसेना अभ्यास) से हट गया है- जापान

• चीन और जिस देश के बीच व्यापार युद्ध के गहराने और बीजिंग की ओर से दक्षिण चीन सागर में सैन्य मौजूदगी में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मुलाकात की- अमेरिका

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया- ओडिशा

• वह राज्य जहां मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई – अरुणाचल प्रदेश

• रामनाथ कोविंद द्वारा इस देश की यात्रा के दौरान दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया तथा नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – ताजिकिस्तान

• आरएएफ की पांच नई बटालियनों के गठन के बाद देश में कुल बटालियनों की संख्या हो जाएगी – 15

• वह राज्य जिसने आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ का गठन किया है – कवच

• वह स्थान जहां जीका वायरस से 22 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई है – जयपुर

1. तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।

2. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान के पासपोर्ट को विश्व में सबसे शक्तिशाली नामित किया गया है।

3. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने काठमांडो के नेशनल बैंकिंग इंस्टिट्यूट (एनबीआई) के मानव संसाधन के विकास में मदद के लिए एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

4. केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद से सेवानिवृत्त हुए राकेश शर्मा ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का पदभार संभाला।

5. देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को पूंजी सुलभ कराई जायेगी। इससे राज्य में छोटे उद्योगों की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

6. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और लेबनान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है।

7. भारतीय निशानेबाज़ सौरभ चौधरी ने युवा ओलंपिक खेलों में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।

8. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत चयनित बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के वास्ते प्रशिक्षु कार्यक्रम की पेशकश के लिये नीति आयोग के साथ हाथ मिलाया है।

9. यूनिसेफ और नैसकॉम ने बाल अधिकारों को मजबूती देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

10. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होगी।

11. गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में झारखंड भागीदार राज्य होगा।

12. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में भारत और रोमानिया के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।

13. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यावरण योगदान के लिए भारत और फिनलैंड के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।

14. पाकिस्तान की 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

• बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक जिस वर्ष तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा- साल 2022

• एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश जो है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है- सिंगापुर

• वह अफ्रीकी देश जिसने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले 'मममाह एयरपोर्ट' बनाने का सौदा रद्द कर दिया है- सियरा लियोन

• हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़कर जिस देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है- जापान

• जिसने 10 अक्टूबर 2018 को एशियन पैरा गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज़ बन गए- हरविंदर सिंह

• रिसर्च फर्म ऑक्सफेम द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, असमानता दूर करने की प्रतिबद्धता के मामले में 157 देशों की सूची में जो देश 147वें स्थान पर है- भारत

• पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इस समय से देश के 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में भारत का पहला राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण कराये जाने की घोषणा की गई – जनवरी 2019

• इन्हें हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया – तुषार मेहता

• वह यूनिवर्सिटी जिसने हाल ही में विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की है – वाशिंगटन यूनिवर्सिटी

• हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्यों में आये चक्रवातीय तूफ़ान का नाम है – तितली

• एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाया जा रहा वह कैफ़े जिसे हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का वक्त दिया है – शीरोज़ हैंगआउट

• इन्होने हाल ही में आईडीबीआई बैंक के एमडी तथा सीईओ का पदभार संभाला है – राकेश शर्मा.

•    भारत ने इंडोनेशिया में हुए 2018 एशियन पैरा गेम्स में जितने पदक जीतकर टूर्नामेंट इतिहास में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है- 72

•    जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को जितने लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर मुहैया कराने का निर्णय लिया है-5 लाख रुपये

•    कैबिनेट नियुक्ति समिति ने जिसे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का महानिदेशक नियुक्त किया है- डॉ. शेखर मंडे

•    वह देश जिसने हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहर कप 2018 जीता- ब्रिटेन

•    भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने युवा ओलिंपिक खेल 2018 में बैडमिंटन में जो पदक जीता- रजत पदक

•    वह राज्य जिसे विश्व के पहले ऑर्गनिक राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है – सिक्किम

•    इन्होने हाल ही में साहित्य में नोबेल पुरस्कार के स्थान पर न्यू एकेडमी अवार्ड जीता है -  मैरीसे कोंडे

•    हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2018 में भारत को हासिल हुई रैंकिंग है – 103

•    वह योजना जिसे स्वर्ण निवेश के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है - गोल्डक बॉन्डी

               

No comments: