Thursday, 11 October 2018

पटना: कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर एक शख्स ने फेंकी चप्पल, आरोपी गिरफ्तार

Nitish Kumar, Chief Minister, Biharपटना के बापू सभागार में चल रहे जदयू छात्र संगम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मंच पर एक युवक ने चप्पल फेंक दी। अचानक हुई इस घटना के बाद सीएम को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को बापू सभागार में जदयू छात्र संगम चल रहा है, जिसमें पूरे बिहार से बड़ी संख्या में छात्र आये हुए हैं। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। सीएम के अलावा प्रशान्त किशोर सहित पार्टी के कई नेता भी मौजूद हैं। कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मंच पर बैठे सीएम नीतीश कुमार की तरफ चप्पल फेंकी। हालंकि चप्पल उन तक नहीं पहुंच पाई और मंच
से पहले ही गिर गई। अचानक हुई इस घटना के बाद सीएम को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसा पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार के की तरफ चप्पल फेंकी गई हो। इससे पहले जनवरी 2016 में बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर किसी ने जूता फेंक दिया था। उस वक्त कार्यक्रम में नीतीश कुमार महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण देने व शराबबंदी के फैसले पर बोल रहे थे। तभी एक युवक ने उनपर जूता फेंक दिया। हालांकि, जूता मंच के नीचे गिरा और सीएम इस हमले में बच गए थे।

No comments: