Wednesday 22 August 2018

Hindi_One_Liners : 21-08-2018

#Hindi_One_Liners : 21-08-2018

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🔰 इडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेज़बान इंडोनेशिया को 17-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। वहीं, भारत ने एशियन गेम्स इतिहास में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड (17-0) की बराबरी भी कर ली।

🔰 पतंजलि के लिए 'Kimbho' मेसेजिंग ऐप बनाने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अदिति कमल ने अपना ऐप रीलॉन्च करने के लिए पतंजलि छोड़ दी है। अदिति 2013 में बनाए गए अपने 'Bolo Messenger' को दोबारा लॉन्च करेंगी।

🔰 अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेज़ॉन आदित्य बिड़ला की सुपरमार्केट चेन 'मोर' खरीद सकती है। बतौर रिपोर्ट्स, एमेज़ॉन ₹4,200 करोड़-₹4,400 करोड़ में 'मोर' की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निजी इक्विटी फर्म समारा कैपिटल से बातचीत कर रही है। रिलायंस रिटेल भारत की सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन है।

🔰 18वें एशियन गेम्स में सोमवार को पुरुष ट्रैप स्पर्धा फाइनल में निशानेबाज़ लक्ष्य शेरॉन ने 43 अंकों के साथ रजत पदक जीतकर टूर्नामेंट में भारत को चौथा पदक दिलाया।

🔰 एनएसई का निफ्टी 81 अंक चढ़कर इतिहास में पहली बार 11,550 के पार (11,551.75) बंद हुआ।

🔰 इडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में दक्षिण कोरिया से मिली 24-23 की हार के बाद भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।

🔰 लिबरल पार्टी के नेता कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया कि वह 2019 में होने वाले चुनाव में दोबारा लड़ेंगे। कनाडा में संसदीय चुनाव 21 अक्टूबर 2019 को प्रस्तावित हैं।

🔰 भारतीय ऑनलाइन कैब सर्विस ओला ने यूनाइटेड किंगडम के साउथ वेल्स में अपनी सर्विस लॉन्च कर दी और उसका लक्ष्य 2018 के अंत तक पूरे देश में यह सर्विस उपलब्ध कराना है।

🔰 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, अगले 10 साल में बाढ़ की वजह से 16,000 लोगों की मौत हो सकती है। बतौर एनडीएमए, इस दौरान देशभर में ₹47,000 करोड़ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

🔰 फिलिस्तीन राज्य का समर्थन करने वाले इज़रयाली पीस ऐक्टिविस्ट उरी एवनेरी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उरी 'गुश शलोम शांति आंदोलन' के संस्थापक थे जिसका मुख्य उद्देश्य फिलिस्तीनियों के साथ शांति को बढ़ावा देना था। वह साप्ताहिक पत्रिका 'हॉलम हज़ेह' के संपादक भी रहे थे।

No comments: