मेट्रो ट्रेन Gk
**********
👉विश्व की पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ चलाई गई थी?
लंदन में 10 मई 1863 को
👉विश्व की पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?
पेडिंगटन से फेरिंगडन स्ट्रीट तक
👉लंदन में चलने वाली मेट्रो ट्रेन को क्या कहा जाता है?
अंडरग्राउण्ड ट्रेन
👉विश्व के कितने शहरों में मेट्रो ट्रेन चलती हैं?
150 से भी अधिक शहरों में
👉भारत के किन शहरों में मेट्रो ट्रेन चलती हैं?
दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और मुम्बई में
👉भारत में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन किस नगर में चलाई गयी?
कोलकाता में
👉कोलकाता में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के मध्य चलाई गई थी?
एस्प्लोनेड और भवानीपुर के मध्य
👉विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एवं एशिया की सबसे पहली मेट्रो परियोजना कौन सी है?
दिल्ली मेट्रो परियोजना
👉दिल्ली में मेट्रो रेल परिवहन व्यवस्था का संचालन कौन करता है?
दिल्ली मेट्रो रेल निगम
👉दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई थी?
1995 में
👉दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को किन कम्पनियों ने बनाया?
जापान के मित्सुविशी और दक्षिण कोरिया के रोटेम कम्पनियों ने
👉दिल्ली मेट्रो ट्रेन की पहली परीक्षण गाड़ी को हरी झंडी किन्होंने दिखाया था?
श्री लालकृष्ण आडवानी ने
👉दिल्ली मेट्रो का आरम्भ किनके हाथों हुआ था?
श्री अटल बिहारी वाजपेयी के
👉दिल्ली में पहली मेट्रो ट्रेन किन दो स्थानों के बीच चली थी?
शाहदरा से तीस हजारी तक
👉शाहदरा से तीस हजारी तक चली दिल्ली की पहली मेट्रो ट्रेन का निर्माण कहाँ हुआ था?
दक्षिण कोरिया के चांगवान फैक्ट्री में
👉‘मैट्रो मैन’ के नाम से किन्हें जाना जाता है?
श्री श्रीधरन को
👉दिल्ली मेट्रो परियोजना में किस देश का सर्वाधिक योगदान है?
जापान का
👉मेट्रो स्टेशन में लगी घड़ियों को क्या कहा जाता है?
सिंक्रोनाइज्ड क्लाक्स
By-Ias Aspirant Kushal
No comments:
Post a Comment