जीआई टैग क्या है?
इसका उपयोग क्यो किया जाता है ??और इसके उपयोग से क्या लाभ होता है??
, जीआई टैग किसके द्वारा प्रदान किया जाता है,??
भारत में कौन – कौन से उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है ??
जीआई टैग क्या है?
जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) मुख्य रूप से कुछ विशिष्ट उत्पादों (कृषि, प्राक्रतिक, हस्तशिल्प और औधोगिक सामान) को दिया जाता है. जोकि एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से उत्पन्न या निर्मित हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य उन उत्पादों को संरक्षण प्रदान करना है, यहा घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रीमियम मूल्य निर्धारण का आश्वासन देता है और जीआई टैग यह भी सुनिश्चित करता है कि अधिक्रत उपयोगकर्ताओं (कम से कम भौगोलिक क्षेत्र के अंदर रहने वाले) के रूप में दर्ज किए गये उत्पादों का नाम अन्य किसी को उपयोग करने कि अनुमति नही देता है.
भारत में जीआई टैग
भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सदस्य के रूप में भौगोलिक संकेतो के रूप में उत्पादों का (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को 15 सितम्बर, 2003 में अधिनियमित कर दिया. बौद्धिक संपक्ष अधिकार (Intellectual Property Right) के तहत जीआई टैग का उपयोग अधिक्रत उपयोगकर्ता निदिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में पंजीक्रत उत्पाद का नाम उपयोग कर सकता है. भारत में जीआई टैग सर्वप्रथम वर्ष 2004- 2005 में, दार्जिलिंग चाय को दिया गया. भारत के अन्य उत्पाद जो जीआई टैग प्राप्त कर चुके है, जम्मू और कश्मीर कि पश्मीना, वालनट की लकड़ी पर नक्काशी, सिक्किम कि बड़ी इलायची, मैसूर की रेशम, जयपुर की ब्लू मिट्टी के बर्तन, कन्नौज का परफ्यूम, गोवा कि फेनी और राजस्थान कि थेवा पेंटिंग आदि ।
चर्चा में क्यों है जीआई टैग – हाल में ही 14 नवम्बर 2017 को रसगुल्ले का जीआई टैग (Geographical Indication- GI) पश्चिम बंगाल को प्रदान किया गया है. रसगुल्लों के जीआई टैग के लिए ओड़िसा ने भी दावा किया था और इस पर वर्ष 2015 से विवाद चला आ रहा है.
जीआई टैग प्रदान कौन करता है – जीआई टैग विश्व व्यापर संगठन के द्वारा प्रदान किया जाता है.
जीआई टैग क्यों महत्वपूर्ण है –
जीआई टैग स्थानीय उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देता है और यहाँ ग्रामीण और आदिवासी समुदायों के आर्थिक उत्थान का महत्वपूर्ण उपकरण है क्योकि जीआई टैग में मुख्यतः परम्परागत उत्पाद होते है, जो ग्रामीणों और आदिवासिओं के द्वारा पीढियों से उत्पादित होते आ रहे है.
मित्रो में आशा करती हूँ कि आपको ये post है जीआई टैग क्या है? इसका उपयोग क्यो किया जाता है पसंद आई होगीं
धन्यवाद☺
No comments:
Post a Comment