Sunday 7 October 2018

Current affairs

राष्ट्रीय खादी महोत्सव 2018 इस शहर में आयोजित किया गया -मुंबई

इस राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ के तहत सर्वोच्च राज्य का पुरस्कार मिला -हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश में भोपाल की बजाय इस जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) खोले जाने को मंजूरी दे दी है -सिहोर

इस मिसाइल के उड़ान परीक्षणों की एक श्रृंखला भारतीय वायुसेना द्वारा 26 सितंबर से 03 अक्टूबर, 2018 को इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में आयोजित की गई -'अस्त्र'

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 2 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े 160 फीट के गुंबद का इस शहर में उद्घाटन किया -पुणे

जानवरों की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए इस दिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विश्व पशु दिवस मनाया जाता है -4 अक्टूबर

इस देश ने स्वदेश निर्मित जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम विशाल विमान एजी600 का 1 अक्टूबर को सफल परीक्षण किया -चीन

महात्‍मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने 115 आकांक्षी जिलों में राष्‍ट्र स्‍तरीय उद्यमिता जागरूकता अभियान  की शुरूआत की - ‘उद्यम अभिलाषा’

भारत सरकार और इस बैंक ने पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में सुरक्षित पेयजल सेवा मुहैया कराने के लिए 240 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए -एडीबी

इस देश की महिला डाइवर एलिसिया जेचिनी ने सबसे गहराई (351 फीट) तक डाइविंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया -इटली

ये खिलाड़ी डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बने -पृथ्वी शॉ

देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई के प्रबंध संचालक पद से इन्होंने इस्तीफा दे दिया है -चंदा कोचर

फ्रांसेस अर्नोल्ड, जार्ज स्मिथ तथा ब्रिटिश अनुसंधानकर्ता  ने 3 अक्टूबर को रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार जीता -ग्रेगरी विंटर

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश,  अब राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं -मदन भीमराव लोकुर

अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई अगले वर्ष 18 से 21 फरवरी के बीच होगी। अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय की स्थापना इस वर्ष की गई थी -1945

24 मार्च वर्ष  को पहला विश्व पशु दिवस आयोजित किया गया था -1925

No comments: