भूगोल प्रश्न सभी परीक्षा के लिए
सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है ?
उत्तर : गंगा
एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिणअमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर : एकांकागुआ
मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल
1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर : देहरादून
ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका
चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ
हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर
माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )
आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )
ग्रीनलैंड की खोज किसन ेकी थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी
सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)
किस दिन पृथ्वी से सूर्य की दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को
दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं
माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में
तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी
छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ
उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले
किस पहाड़ कि चोटी है ?
उत्तर : रॅाकीज की
नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस
नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : पोल्डर के नाम से
लन्दन ' किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर : टेम्स नदी के तट पर
किस देश के घास के मैदान ' पम्पास ' कहलाते हैं ?
उत्तर : अजेॅन्टीना के
अलमत्ती बाँध ' किस नदी पर
है ?
उत्तर : कृष्णा नदी पर
' जोजिला दर्रा किन-किनको जोड़ता है ?
उत्तर : लेह और श्रीनगर
No comments:
Post a Comment