Friday 24 August 2018

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने 23 अगस्त 2018 को एक बार फिर से वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने 23 अगस्त 2018 को एक बार फिर से वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया
..........

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनो मंत्रालयों का कामकाज अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश जारी किया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कामकाज संभालने के बाद अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राजस्व सचिव हसमुख अधिया, व्यय विभाग के सचिव ए एन झा, वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार तथा सीबीडीटी और सीबीआईसी के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

अरुण जेटली का 14 मई 2018 को किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की सलाह पर कुछ समय के लिए अरुण जेटली ने सार्वजनिक जगहों पर आना-जाना और लोगों से मिलना-जुलना बंद कर रखा था. हालांकि उन्होंने 09 अगस्त 2018 को राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया था.

अरुण जेटली की अनुपस्थिति में रेल तथा कोयला मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालयों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

हालांकि अरुण जेटली ने बीच-बीच में सोशल मीडिया पर नजर आए थे. इनमें असम में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, आपातकाल के चार दशक, संसद में अविश्वास प्रस्ताव, राफेल जेट विमान सौदा, जीएसटी और जीडीपी के आंकड़ों की पिछली कड़ियों जैसे मुद्दों पर सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखकर लोगों से रूबरू (सम्मुख) हुए और सरकार का पक्ष रखा.

वहीं जीएसटी की पहली वर्षगांठ और बैंकिंग सम्मेलन के दौरान वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से संबोधन भी दिया.

अरुण जेटली के बारे में:

•    अरुण जेटली का जन्म 28 जनवरी 1952 को नई दिल्ली में हुआ था.

•    वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता हैं.

•    अरुण जेटली वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सदस्य हैं.

•    वे वर्तमान समय में भारत के वित्त मंत्री हैं.

•    वे राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के शासन में केंद्रीय न्याय मन्त्री के साथ-साथ कई बड़े पद पर आसीन थे.

•    उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से पूर्ण की.

•    उन्होंने वर्ष 1973 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली से कॉमर्स में स्नातक किया.

•    वे वर्ष 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे.

•    उन्होंने वर्तमान एनडीए सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री (2014 और 2017) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (2014-2016) के रूप में कार्य किया था.

•    वे पहली बार वर्ष 2000 में गुजरात से राज्य सभा के सदस्य बने थे.

No comments: