Friday 24 August 2018

23 अगस्त का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ

23 अगस्त का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ
...............
•    भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ने जितने प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है-50

•    केरल को बाढ़ से उबारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने जितने करोड़ रुपये की मदद के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ठुकरा सकती है-700 करोड़ रुपये

•    अमेरिकी संस्था 'पॉपुलेशन रेफरेंस ब्यूरो' के अध्ययन के मुताबिक, भारत जिस वर्ष में दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हो सकता है- वर्ष 2050

•    अफगानिस्तान और अमेरिका 04 सितंबर 2018 को जिस देश की अगुआई में आतंकी संगठन तालिबान के साथ होने वाली शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे- रूस

•    विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में जो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास बनाया है- स्वर्ण पदक

•    जिस भारतीय शूटर ने 20 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता- दीपक कुमार

•    सीबीएसई ने 2020 से इस कक्षा के एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव किये जाने की घोषणा की है: बोर्ड एग्जाम

•    ईरान द्वारा निर्मित पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान का नाम है – कौसर

•    भारत के वरिष्ठ पत्रकार एवं सिंडिकेट नाम से कॉलम लिखने के लिए प्रसिद्ध लेखक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – कुलदीप नैयर

•    वह दक्षिण अमेरिकी देश जिसके तेल निर्यात पर अमेरिका द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है – वेनेजुएला

•    भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी जिसने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है – शार्दुल विहान

•    अंकिता रैना ने इस खेल में एशियाई गेम्स के पांचवें दिन कांस्य पदक जीता है – टेनिस

No comments: