Friday, 27 July 2018

One Liner Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दक्षिण एशियाई समुद्री क्षेत्र में तेल तथा रासायनिक प्रदूषण पर सहयोग के लिए भारत और इस संगठन के बीच समझौता ज्ञापन को स्‍वीकृति दे दी है - दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी)


मंत्रिमंडल ने हाल ही में उत्तर-पूर्व में विकास परियोजनाओं के लिए इतने करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है - 4,500 करोड़

मंत्रिमंडल ने पोषक तत्‍व आधारित सब्सिडी योजना और शहर कम्‍पोस्‍ट योजना इस अवधि तक जारी रखने की स्‍वीकृति दी है - 2019-20

पोषक तत्‍व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) तथा शहर कम्‍पोस्‍ट योजना को वर्ष 2019-20 तक जारी रखने पार इतना व्यय होगा - 61,972 करोड़ रुपये

मंत्रिमंडल ने इस खाद्य पदार्थ को छोड़कर अन्य सभी खाद्य तेलों के थोक में निर्यात की अनुमति दी है - सरसों के तेल

इस समिति ने 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च, 2020 के लिए नई एकीकृत शिक्षा योजना बनाने के स्‍कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है - आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल 29 मार्च 2018 को इस राज्य के अजमेर में रूपनगण गांव में पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करेंगी - राजस्थान

इस राज्य की सरकार ने पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को 34 साल बाद रत्न भंडार खोलने की अनुमति दी - ओडिशा

अंतर्राष्ट्रीय

भारत और इस वित्तीय संस्थान ने हिमाचल प्रदेश में युवा रोजगार के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - एडीबी

विन मिंत इस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किये गए - म्यांमार

व्यक्ति विशेष

यह 65वें एनएफए के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष नियुक्त किये गए - शेखर कपूर

इन्हें आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है - इंदु भूषण

यह केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किये गए हैं - कृष्णास्वामी विजय राघवन

खेल

भारतीय निशानेबाज मुस्‍कान ने आईएसएसएफ जूनियर विश्‍व कप टूर्नामेंट में महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा में यह पदक जीता है - स्‍वर्ण

17वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप इस शहर में शुरू हुई है - जम्मू

सामान्य ज्ञान

दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, प्रबंधन और प्रोत्‍साहन को समर्थन देने के लिए इस वर्ष में श्रीलंका में अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका की सरकारों ने एसएसीईपी की स्‍थापना की थी - 1982

पूरी तरह से कीड़ों को समर्पित देश का पहला कीट संग्रहालय इस राज्य में स्थापित किया गया है - तमिलनाडु

No comments: