Friday, 27 July 2018

Today's Current Affairs One Liner

राष्ट्रीय

कबीरा त्यौहार 2018 के तीसरे संस्करण की मेजबानी यह शहर करेगा –वाराणसी

कबीरा त्यौहार 2018 का आयोजन किस तारीख को किया जाएगा -16 नवम्बर



इन्वेस्ट इंडिया और ____ ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए -बिजनेस फ्रांस

अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका के इस शहर में 26 जुलाई से शुरू हुआ ब्रिक्स सम्मलेन - जोहानिसबर्ग

वैश्विक दिव्यांगता सम्मेलन 2018 का आयोजन इस शहर में किया गया -लंदन

खेल

फ्रांस के ___ द्वारा अर्जेंटीना के खिलाफ किए गए गोल को फीफा विश्व कप 2018 का बेस्ट गोल चुना गया है -बेंजमिन पवार्ड

2018 फॉर्मूला-1 जर्मन ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट इन्होंने जीता -लुईस हैमिल्टन

हम्बनटोटा में श्रीलंका के साथ अंडर-19 क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के युवा बल्लेबाज ___ ने 282 रन बनाये। यह अंडर-19 युवा टेस्ट मैच में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है -पवन शाह

विज्ञान

इस सदी का सबसे लम्बा चंद्र ग्रहण इस तारीख को होगा -27 जुलाई

मंगल  ग्रह पर  पहली बार विशाल भूमिगत झील का पता चला है, यह झील __ किलो मीटर के क्षेत्र में फैली है -20

व्यक्ति विशेष

"The Dhoni Touch: Unravelling the Enigma That Is Mahendra Singh Dhoni" किताब के लेखक हैं -भरत सुदर्शन

26 जुलाई 2018 को द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे- गृहमंत्री राजनाथ सिंह

सामान्य ज्ञान

यूरोपीय आयोग का वर्तमान प्रमुख है -जीन-क्लाउड जुनेकर

ब्रिक्स देशों में कुल इतने देश शामिल हैं -पांच

कारगिल विजय दिवस हर साल जुलाई में इस तारीख को मनाया जाता है -26

No comments: