Wednesday, 11 July 2018

Current affairs

9 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश में नोएडा के सैक्टर 81 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दक्षिण कोरिया के समकक्ष मून जेई इन ने सैमसंग की मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया जो वर्तमान समय में विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है. सैमसंग की इस 35 एकड़ में स्थापित मोबाइल फैक्ट्री में 70 हजार लोगो को रोजगार दिया जाएगा.
____________________
इस फैक्ट्री की स्थापना के बाद नोएडा का नाम मोबाइल निर्माता शहरों की सूची में सबसे शीर्ष पर दर्ज हो चुका है तथा चीन और अमेरिका भी अब इस मामले में काफी पीछे रह जाएंगे. आँकड़ों से पता चलता है कि सैमसंग कंपनी वर्तमान समय में भारत में 6.7 करोड़ स्मार्टफोन का उत्पादन कर रही है तथा इस नए प्लांट के गति में आने के बाद लगभग 12 करोड़ मोबाइल फोन के निर्माण की उम्मीद लगाई जा रही है. सैमसंग के इस नए संयंत्र से मोबाइल के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रोनिक सामानों जैसे रेफ्रीजरेटर तथा फ्लैट टीवी का उत्पादन भी तकरीबन दोगुना हो जाएगा. वर्ष 2017 में दक्षिण कोरिया की  कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश इस फैक्ट्री में किया था. सैमसंग भारत में अभी तक अपना केवल 10 प्रतिशत उत्पादन ही करता है, तथा आने वाले तीन वर्षों में यह इसे 50 प्रतिशत तक ले जाने के लिए लक्षित है. इस नए संयंत्र की शुरूआत भारत के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
#NalandaIAS #UPSC #PCS #uppsc#ukpsc #bestIasinstitute #Dehradun

No comments: